Channa Mereya: 4 महीने में ही बंद होने वाला है ‘चन्ना मेरेया’, अचानक अनाउंसमेंट के बाद फैंस को लगा झटका
Channa Mereya Off Air: टीवी सीरियल ‘चन्ना मेरेया’ को अचानक से ऑफ एयर कर दिया गया है. को-स्टार्स नियति फतनानी और करण वाही ने इसकी अनाउंसमेंट की है.
![Channa Mereya: 4 महीने में ही बंद होने वाला है ‘चन्ना मेरेया’, अचानक अनाउंसमेंट के बाद फैंस को लगा झटका Channa Mereya to get off air soon Niyati Fatnani Karan Wahi make announcement Channa Mereya: 4 महीने में ही बंद होने वाला है ‘चन्ना मेरेया’, अचानक अनाउंसमेंट के बाद फैंस को लगा झटका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/09/b4b40a2cffb4d3bae8f2ce4a508bdec11667997810956454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Channa Mereya Off Air: हर महीने कई नए टीवी सीरियल्स नई कहानियों के साथ दर्शकों का मवोरंजन करने के लिए प्रसारित किए जाते हैं, लेकिन बहुत कम ऐसे होते हैं, जो दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ पाते हैं. कई बार डेली सोप की कहानियां ऑडियंस को इंप्रेस करने में असफल नहीं हो पाती हैं और उन्हें बंद कर दिया जाता है. ‘चन्ना मेरेया’ (Channa Mereya) भी उन्हीं में से एक है. अब शो ऑफ एयर होने वाला है.. इसके लीड स्टार्स ने इसकी अनाउंसमेंट की है.
चन्ना मेरेया हुआ ऑफ एयर
‘चन्ना मेरेया’ में लीड स्टार्स के रूप में टीवी एक्ट्रेस नियति फतनानी (Niyati Fatnani) और एक्टर करण वाही (Karan Wahi) नजर आ रहे थे. उनकी जोड़ी को लोग पसंद कर रहे थे. हालांकि, अब शो बंद हो गया था तो उनके फैंस काफी दुखी हैं. एक्ट्रेस ने करण के साथ शो से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने इमोशनल नोट लिखते हुए कहा, “मिस्टर आदित्य आर सिंह और मिसेज गिन्नी ए सिंह, सारी मुस्कान खत्म होने वाली है.”
View this post on Instagram
नियति-करण ने की अनाउंसमेंट
यही नहीं, करण वाही और नियति फतनानी ने एक लाइव सेशन भी किया और बताया कि, उनका शो खत्म होने वाला है. दोनों ने कहा कि, भले ही शो की जर्नी खत्म हो रही है, लेकिन जिस तरह दर्शकों ने उन्हें प्यार दिया है, वे उसकी सराहना करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि, नई कहानी और नए किरदार में वे फिर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. शो के बंद होने के अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस काफी दुखी हैं.
फैंस हुए इमोशनल
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “यह सच नहीं हो सकता है.” एक अन्य ने लिखा, “ऐसा अचानक अंत, सही नहीं है.” एक ने कहा, “यह सच में दिल तोड़ने वाला है.” इसी तरह लोग हैरान हैं और इमोशनल होकर कमेंट्स कर रहे हैं. शो को पसंद करने वाले लोग इससे काफी दुखी हैं और दूसरे सीजन की उम्मीद कर रहे हैं.
बता दें कि, ‘चन्ना मेरेया’ 5 जुलाई 2022 को शुरू हुआ था. कुछ समय पहले ही सीरियल ने 100 एपिसोड पूरे किए थे.
यह भी पढ़ें- Archana Gautam से पहले इन कंटेस्टेंट्स ने भी की थी हाथापाई, Bigg Boss हाउस से कर दिए गए थे बाहर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)