Charu Asopa Celebrate Daughter Birthday: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने बेटी जियाना का बर्थडे सेलिब्रेट किया. चारु की बेटी 2 साल की हो गई है. सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन की वीडियो और फोटोज वायरल हैं. राजीव सेन भी अपनी बेटी की बर्थडे पार्टी का हिस्सा बने. एक्ट्रेस और बुआ सुष्मिता सेन भी पार्टी में नजर आईं.
चारु ने की बेटी के साथ ट्विनिंग
चारु ने अपनी बेटी जियाना के साथ ट्विनिग की थी. वो पिंक कलर की वन स्ट्रैप ड्रेस में दिखीं. मदर-डॉटर की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. जियाना ने अपने पापा राजीव और मां चारु के साथ केक कट किया. बर्थडे के लिए पूरे रूम को पिंक कलर के बैलून से डेकोरेट किया. राजीव ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किया. इसमें सुष्मिता बोलती नजर आ रही हैं- जोर से फूंक. फिर सभी जोर से ताली बजाते हैं. जियाना भी काफी खुश नजर आती हैं.
तलाक के बाद दोनों साथ में मिलकर बेटी की परवरिश कर रहे हैं. अक्सर दोनों को साथ में देखा भी जाता है.