Charu Asopa On Rajeev Sen: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारू असोपा (Charu Asopa) अपनी मैरिड लाइफ में अनबन की वजह से लाइमलाइट में बने रहे. मीडिया में एक दूसरे पर काफी कीचड़ उछालने के बाद अब चारू और राजीव सेन की राहें जुदा हो गई हैं और दोनों ने तलाक ले लिया. वहीं अब चारू अपनी एक साल की बेटी के साथ नई लाइफ शुरू करना चाहती हैं और अपनी लाड़ली की हर खुशी पूरी करे के लिए कड़ी मेहनत कर पैसा कमाना चाहती हैं.


कोलकाता में एक वेडिंग फंक्शन में साथ दिखे थे चारू-राजीव
वहीं अब जब चारू और राजीव सेन साथ नहीं हैं तो इन सबके बीच हाल ही में दोनों को कोलकाता में एक फैमिली वेडिंग में एक साथ देखा गया था. शादी में दोनों ने एक रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस भी दिया था. जिसके बाद इनके फैंस इनके रिलेशनशिप को लेकर कंफ्यूज हो गए थे. वहीं अब एक्ट्रेस ने इस पर सफाई दी है.






बेटी के लिए चीजें नहीं करना चाहती मुश्किल
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक असोपा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि वह राजीव से अच्छे रिश्ते बनाए रखना चाहती है. एक्ट्रेस ने कहा कि "जब ज़ियाना बड़ी होगी, तो उसे ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए कि वह तंग जगह पर है क्योंकि उसके माता-पिता एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं. मैं उसके लिए चीजों को मुश्किल नहीं बनाना चाहती. कभी-कभी, चीजें मेरे लिए मुश्किल हो जाती हैं, लेकिन मैं अपनी बेटी के लिए इतना तो कर ही सकती हूं."






राजीव सेन का घर छोड़ने के बाद चीजें आसान नहीं थीं
34 साल की असोपा कहती हैं कि अलग होने के बाद उनके दिमाग में सबसे पहली चीज यही आई कि खर्चों को कैसे मैनेज किया जाए. चारू कहती हैं, "जब मैंने राजीव के घर से मूव किया  तो मेरे मन में कई दुविधाएं थीं. लेकिन, मैंने खुद को भरोसा दिलाया कि मैं अपनी बेटी के लिए यह करूंगी क्योंकि मैं उसे एक हेल्दी माहौल में पालना चाहती हूं... शिफ्ट होने के बाद भी चीजें आसान नहीं थीं क्योंकि मेरे पास घर के किराये सहित बहुत सारे खर्चे थे और इसे मैनेज करने के लिए, मुझे सबसे पहले काम ढूंढ़ना था. वरना मैं घर ही नहीं चला पाती." फिलहाल चारू एक शो में नजर आ रही हैं.






जियना का चेहरा देखना सबसे खूबसूरत एहसास
शो हासिल करने से पहले, असोपा अपने सोशल मीडिया चैनलों के लिए वीडियो बनाने पर फोकस कर रही थीं. चारू कहती है, "ऐसा करते समय, मैं एक साथ कई प्रोजेक्ट्स के लिए ऑडिशन भी दे रही था और तमाम जद्दोजहद के बाद आखिरकार मुझे यह शो मिल ही गया. मुझे उम्मीद है कि भगवान सब ठीक कर देंगे. आखिरकार, उम्मीद पर दुनिया कायम है.” वह आगे कहती है, “आज, मैं उन लोगों के साथ रह रही हूं जिन्हें मैं प्यार करती हूं. जब मैं सोने और उठने के लिए जाती हूं तो मुझे जियाना का चेहरा देखने को मिलता है. मेरे लिए यह सबसे खूबसूरत चीज है. मैं ऐसा दिन नहीं देखना चाहती जब मैं जियाना की जरूरतों को पूरा न कर सकूं.मैंने एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी उठाई है. इसलिए एक डर है कि कभी ऐसा ना हो कि मैं फेल हो जाऊं.” इसलिए, असोपा छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखती है, जैसे हर रात बजट बनाना.


ये भी पढ़ें:-लग्जरी लाइफस्टाइल छोड़ यूपी के छोटे से कस्बे में रहने को क्यों मजबूर Youtuber Saba Ibrahim? जानिए क्या है सच्चाई