Charu Asopa Dance On Sushmita Sen Song: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा सालों से कई पॉपुलर टीवी शो का हिस्सा रही हैं अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने घर-घर पहचान बनाई है. चारू असोपा पिछले साल से सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से अपनी शादी में अनबन को लेकर सुर्खियों में छाई हुई थीं. दोनों ने अपने रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव के बाद इस साल तलाक ले लिया था. चारू और राजीव कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं लेकिन दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बने हुए हैं और वे अपनी बेटी जियाना की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं. इन सबके बीच चारू अपने व्लॉग में अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट भी शेयर करती रहती हैं. वहीं एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में अपनी ननद रह चुकी सुष्मिता सेन के एक गाने को रिक्रिएट किया है.
चारु असोपा ने सुष्मिता सेन के हिट गाने को रीक्रिएट किया
चारू असोपा ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह सुष्मिता सेन के हिट गाने चुनरी चुनरी पर डांस करती नजर आ रही हैं. ब्लैक कलर की सीक्विन साड़ी पहनकर उन्होंने गाने के साथ स्टेप्स मैच किए. इस दौरान एक्टर गौरव राज पुरी भी सलमान खान की कॉपी करते हुए लाल दुपट्टे के साथ फ्रेम में एंट्री करते हैं. दोनों रोमांस करते हैं और डांस करते हैं, लेकिन जल्द ही चारू की साड़ी का एक सेक्विन उनकी आंखों में चला जाता है और इसी के साथ इनकी परफॉर्मेंस भी बीच में ही रुक जाती है क्योंकि गौरव की केयर प्रायोरिटी भी बन जाती है.
कैमरा पर्सन भी हंसने लगता है और टिशू से गौरव की हेल्प करता है. इस दौरान चारु एक कोने में जाकर हंसती हुई नजर आती हैं. वीडियो अपलोड करते हुए चारू ने कैप्शन में लिखा, "कुछ चीज रीक्रिएट नहीं कर सकती, कुछ चीज एक बार ही बनती है. क्या हुआ गौरव के साथ जाने के लिए एंड तक इस वीडियो को देखें. "
सुष्मिता सेन और चारू असोपा के बीच है काफी अच्छा रिश्ता है
वहीं सुष्मिता सेन ने भी चारू की इस वीडियो पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में कुछ इमोजी पोस्ट किए हैं. बता दें कि सुष्मिता सेन और चारु असोपा के बीच काफी अच्छे रिलेशनशिप हैं. हाल ही में चारू को सुष्मिता सेन की छोटी बेटी की बर्थडे पार्टी में भी स्पॉट किया गया था. इस दौरान चारू अपनी बेटी जियाना के साथ पार्टी में पहुंची थी. इन सबके बीच राजीव ने भी काफी टाइम बाद बेटी जियाना के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया और कैप्शन दिया, "पापा की परी."