तलाक लेने पर ताने सुन-सुनकर परेशान हुईं एक्ट्रेस Charu Asopa, वीडियो जारी कर ट्रोलर्स को दिया मुंह-तोड़ जवाब
Charu Asopa Divorce: चारू, अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) की पत्नी हैं.
![तलाक लेने पर ताने सुन-सुनकर परेशान हुईं एक्ट्रेस Charu Asopa, वीडियो जारी कर ट्रोलर्स को दिया मुंह-तोड़ जवाब Charu Asopa divorce with rajeev sen actress lashes out on troll doing this for daughter तलाक लेने पर ताने सुन-सुनकर परेशान हुईं एक्ट्रेस Charu Asopa, वीडियो जारी कर ट्रोलर्स को दिया मुंह-तोड़ जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/bfb89c38242ad85e9d7007ad952a08a21657209744_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Charu Asopa Divorce Case: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) ने अपने तलाक की खबरों पर अब चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी कर लोगों को जमकर लताड़ लगाई है. चारू, अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) की पत्नी हैं. दोनों के रिश्ते में दरार आ गई हैं जिसके बाद वह अलग हो रहे हैं.
हाल ही में खबर आई थी कि चारू और राजीव एक दूसरे को तलाक दे रहे हैं. हालांकि दोनों की एक बच्ची भी है. तलाक की खबरों के बाद से ही चारू का नाम सोशल मीडिया चर्चा में आ गया. तलाक की खबरें सुनने के बाद लोगों ने चारू को ताने देना शुरू कर दिया. इसके बाद चारू ने एक ब्लॉग शेयर करके ट्रोलर्स को मुंह-तोड़ जवाब दिया है.
चारू ने अपने ब्लॉग में कहा, लोग मेरे बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. लोग मुझे ताने मार रहे हैं कि इस बार मैं गलत हूं. मैं इन लोगों को बताना चाहती हूं कि मैं अपनी जगह पर सही हूं. मैंने ये फैसला लेने में काफी समय ले लिया है. मैं किसी जज्बात में आकर तलाक लेने नहीं जा रही हूं, बल्कि जो कर रही हूं अपनी बेटी जियानी के लिए कर रही हूं.
चारू ने कहा, ये फैसला मैंने अपने पूरे होश ओ हवास में लिया है. मैं अपनी बेटी के लिए शादी तोड़ने जा रही हूं. हर रिश्ता जिंदगी भर नहीं निभाया जाता. एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे पता है कि, आप लोगों को मेरे फैसले (तलाक लेने के) के बारे में संदेह और सवाल हैं. यह जल्दबाजी या फिर भावुकता में आकर लिया गया फैसला नहीं है. यह मेरे लिए नहीं, बल्कि ज़ियाना के लिए है. मुझे यकीन है कि, आप मुझे समझेंगे और मेरा सपोर्ट करेंगे. मैं बस ये कहूंगी कि, जो अफसाना अंजाम तक लाना न हो मुमकिन, तो उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा है.”
गौलतलब है कि बीते कुछ समय से चारू असोपा और राजीन सेन एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं.चारूने राजीव सेन को एक गैरजिम्मेदार पिता कहा था. वहीं राजीव सेन ने दावा किया था कि चारू से शादीशुदा रह चुकी हैं और उन्होंने ये बात राजीव से छिपाया थी. सच जानने के बाद राजीव रिश्ता खत्म कर रहे हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो चारू असोपा की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)