Charu Asopa On Sushmita Sen: चारू असोपा का जल्द ही सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से तलाक होने वाला है. इसी के साथ वे सुष्मिता की एक्स भाभी हो जाएंगी. हाल ही में चारू ने एक इंटरव्यू के दौरान ‘आर्या 3’ एक्टर्स के हार्ट अटैक को लेकर एक नई डिटेल शेयर की है. बता दें कि सुष्मिता सेन ने इस साल मार्च में शॉकिंग खुलासा किया था कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. हालांकि एक्ट्रेस अब इससे रिकवर हो चुकी है.


सुष्मिता के हार्ट अटैक को लेकर चारू ने किया ये खुलासा
ई टाइम्स को दिए एक नए इंटरव्यू में चारू असोपा ने खुलासा किया कि सुष्मिता सेन को जब दिल का दौरा पड़ा तो उन्होंने खुद डॉक्टरों को फोन किया और परिवार को नहीं बताया. चारू ने कहा, “इसके बारे में परिवार में किसी को नहीं पता था क्योंकि मुझे लगता है कि दीदी ने किसी को नहीं बताया था. इसलिए जब यह हुआ, वह जयपुर में थी और इससे पहले कि वह किसी को बता पाती उन्होंने खुद ही डॉक्टरों को बुला लिया."


 






चारू ने अपनी सास से लिया था सुष्मिता का हाल-चाल
चारू ने आगे कहा, “जब मुझे यह पता चला, तो मैंने अपनी सास को फोन किया और उनसे इसके बारे में पूछा और उन्होंने मुझे बताया कि अब वह (सुष्मिता) ठीक हैं. किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी और हर कोई हैरान था.”


सुष्मिता ने इंस्टा पर किया था हार्ट अटैक आने का खुलासा
बता दें कि सुष्मिता ने मार्च में इंस्टाग्राम पर चौंकाने वाली खबर शेयर की थी. उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और एंजियोप्लास्टी और स्टेंट इम्प्लांट किया गया था. फिलहाल सुष्मिता अब रिकवर हो चुकी हैं और काम पर भी लौट आई हैं. सुष्मिता ने हाल ही में ‘आर्या 3’ की शूटिंग पूरी की है.


 


यह भी पढ़ें: Neha Kakkar Birthday: 'सांसों' के लिए संघर्ष करके दुनिया में आई थीं नेहा, जगराते से तय किया बॉलीवुड तक का सफर