Charu Asopa Shares Blue Lehenga Pics: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं. चारू ने एक बार फिर पति राजीव सेन से तलाक लेने की बातों को हवा दे दी है. बीते कुछ दिनों से टीवी का ये कपल अपनी शादी-शुदा जिंदगी में आई हलचलों को लेकर विवादों में रहा है. हालांकि एक इमोशनल पोस्ट जारी करके दोनों ने पिछले महीने सितंबर में ही पैचअप की घोषणा की थी लेकिन अब एक बार फिर चारू ने पति राजीव सेन पर गंभीर आरोप लगाते हुए अलग होने की बात कही है. इस बीच एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लगातार अपने ग्लैमरस अवतार दिखा रही हैं.
दिवाली पर चारू ने दिखाया ग्लैमरस रूप
चारू असोपा (Charu Asopa) टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रही हैं. फिलहाल चारू लंबे समय से अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लगातार दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर करती रही हैं. तलाक की अफवाहों के बीच, 'मेरे अंगने में' अभिनेत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें वह एक खूबसूरत नीले रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए चारू ने कैप्शन में लिखा, "आप सब को दिवाली की राम."
फैंस ने दी राजीव को छोड़ने की नसीहत
चारू ने दिवाली के अवसर पर नेट के दुपट्टे के साथ मोर डिजाइन का शानदार लहंगा पहना था. इस लुक को स्टोन और मिरर वर्क चोकर नेकलेस के साथ मांग टीका, ईयररिंग्स, चूड़ियों और जड़े हुए फिंगर रिंग्स से एक्सरसाइज किया गया था. एक्ट्रेस ने बालों को सफेद फूलों से जूड़े में बांधा था, इस एथनिक अवतार में चारू बेहद गॉर्जियस लग रही हैं, सोशल मीडिया पर यूजर्स भी एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
यहां तक कि फैंस ने चारू को अकेले रहने की सलाह दी और कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि, राजीव चारू के लायक नहीं तो वो अब उनसे तलाक ले ही लें.
पैचअप के एक महीने अंदर ही बिगड़ गई बात
चारू असोपा (Charu Asopa) लंबे वक्त से अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं. राजीव और चारू ने कुछ वक्त पहले भी एक-दूसरे से अलग होने का निर्णय लिया था. लेकिन फिर सितंबर महीने में कपल ने पैचअप कर लिया था और बेटी के लिए तलाक न लेने का फैसला लिया था. पैचअप के एक महीने के अंदर ही चारू ने फिर से राजीव पर गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक की घोषणा कर दी है. सिर्फ चारू असोपा ही नहीं राजीव सेन भी पत्नी को 'ड्रामा क्वीन' कहते हुए कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं. बता दें कि, राजीव सेन (Rajeev Sen) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं चारू
चारू और राजीव ने पिछले महीने अपनी बेटी की खातिर शादी का मौका दिया था. कपल लंबे समय से तलाक और मैरिड लाइफ में गलतफहमियों की वजह से लगातार विवादों में है. हालांकि, चारू यूट्यूब और सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं और अपने फैंस के लिए रूटीन व्लॉग बनाना नहीं भूलती हैं. चारू असोपा और राजीव सेन की एक बेटी जियाना है. कपल ने साल 2019 में शादी की थी. शादी के 4 साल के बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई.
यह भी पढ़ें- उर्फी जावेद ने अब बना डाली कैसेट रील से ड्रेस, Video देख लोगों का सिर चकराया