Charu Asopa latest Vlog: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी और राजीव सेन (Rajeev Sen) की एक्स वाइफ चारू असोपा (Charu Asopa) तलाक की खबरों के बाद लगातार वीडियो शेयर कर रही हैं. बीते दिनों चारू ने बताया था कि उनकी बेटी को हाथ, मुंह पैर की एक संक्रामक बीमारी है. वह अकेले बेटी की देखभाल कर रही हैं. अब चारू ने एक लेटेस्ट वीडियो जारी किया है इसमें वह अपनी बीमार बेटी की हेल्थ अपडेट्स दे रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने पति राजीव को इनडायरेक्टली कई जवाब दिए हैं. अभिनेत्री ने कहा कि वह विक्टिम कार्ड नहीं खेलना चाहती इसलिए बेटी को अकेले पाल रही हैं. 


राजीव सेन के साथ तलाक की खबरों के बाद से चारु असोपा लगातार चर्चा में रही हैं. उन्होंने अपना ताजा-तरीन ब्लॉग शेयर किया है. इसमें चारू बीमार बेटी के लिए आए मैसेज पर फैंस का धन्यवाद कर रही हैं.  Charu Asopa New Vlog में अभिनेत्री कह रही हैं कि, मेरी बेटी अब धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं. जियाना आपकी दुआओं के कारण ही जल्दी ठीक हो रही हैं. इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद. 


यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में चारू कह रही हैं कि मैं बस आपके साथ अपनी सिचुएशन शेयर कर रही हूं. मुझे कुछ साबित नहीं करना है, मुझे कोई विक्टिम कार्ड नहीं खेलना है. चारू का ये जवाब सीधे तौर पर पति राजीव सेन (Rajeev Sen) के लिए हैं. साथ ही ट्रोल्स के लिए भी जो उन्हें पति से तलाक लेने पर सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे थे. चारू ने इस ब्लॉग में अपनी कुकिंग स्किल भी फैंस को दिखाई. वह किचन में खाना बनाते दिखीं. 



बहरहाल चारू ने बीते दिनों अपने फैन्स को बताया था कि, "उनकी बेटी जियाना हाथ, पैर और मुंह की बीमारी (HFMD) से पीड़ित है. पति राजीव सेन से अलग होने के बाद वह कैसे अकेले बेटी की देखभाल कर रही हैं. उन्होंने कहा, ''जियाना हाथ, पैर और मुंह की बीमारी से पीड़ित हैं. मैं हर पल उसके साथ रहती हूं.  मैं नहीं चाहती कि वह इस समय अकेला महसूस करें. उसके चेहरे, पैर, हाथ और गले के अंदर छाले पड़ जाते हैं. वह कुछ भी नहीं खा पा रही है."


चारु ने वीडियो में एक वाकया शेयर किया था जब वह आधी रात में बेटी को अस्पताल लेकर भागी थीं. आपको बता दें कि, एचएफएमडी ((HFMD) एक गंभीर संक्रामक बच्चों का वायरस है. इससे बच्चे के मुंह में घाव और हाथों और पैरों पर दाने निकल आते हैं. चारू की बेटी इसी बीमारी से जूझ रही हैं. 


टीवी शो 'मेरे अंगने में' काम कर चुकी एक्ट्रेस, चारु और राजीव सेन ने हाल में अलग होने की घोषणा की है. दोनों ने साल 2019 में शादी की थी. राजीव सेन बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई हैं. उन्होंने भी चारू पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. दोनों कपल में फिलहाल जमकर जुबानी जंग चल रही है.