Charu-Rajeev Divorce: 'नहीं चाहती बेटी जियाना हमारा ऐसा रिश्ता देखे', राजीव सेन के साथ तलाक से पहले बोलीं Charu Asopa
Charu-Rajeev Divorce: चारू असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की तलाक की फाइनल तारीख आज है. वहीं इससे पहले एक्ट्रेस ने कहा कि वह नहीं चाहती उनकी बेटी जियाना उनका ऐसा रिश्ता देखे.
![Charu-Rajeev Divorce: 'नहीं चाहती बेटी जियाना हमारा ऐसा रिश्ता देखे', राजीव सेन के साथ तलाक से पहले बोलीं Charu Asopa Charu Asopa Rajeev Sen Divorce date 8th June actress said do not want daughter ziana saw their toxic relationship Charu-Rajeev Divorce: 'नहीं चाहती बेटी जियाना हमारा ऐसा रिश्ता देखे', राजीव सेन के साथ तलाक से पहले बोलीं Charu Asopa](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/63a41c92d5ca3fd44055f8dd3f27c58d1686211237571209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Charu-Rajeev Divorce: चारू असोपा और राजीव सेन पिछले काफी समय से अपनी शादी में अनबन को लेकर सुर्खियों में हैं. हालांकि दोनों ने पिछले साल तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी हुई है और इस पर आज फाइनल सुनवाई है. हाल ही में, राजीव सेन ने भी कंफर्म किया था कि उनके डायवोर्स की अंतिम सुनवाई 8 जून को है. इसके बाद चारू असोपा और राजीव सेन कानूनी रूप से अलग हो जाएंगे. फिलहाल चारू राजीव से अलग अपनी बेटी जियाना के साथ रह रही हैं. वहीं चारू ने एक इंटरव्यू में बेटी जियाना की राजीव सेन के साथ को पैरेटिंग पर बात की.
चारू ने राजीव संग अपनी इक्वेशन पर क्या बोला?
कुछ दिन पहले राजीव ने ज़ियाना के साथ बिताए अपने दिन का एक वीडियो अपलोड करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था. वहीं ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में चारू ने राजीव संग अपनी इक्वेशन के बारे में बात करते हुए शेयर किया, "ज़ियाना राजीव और मेरी ज़िम्मेदारी है. वह हमारी बच्ची है. राजीव जब चाहे उससे मिल सकता है. मैं हमेशा कहती हूँ कि ज़ियाना के साथ समय बिताने के लिए उसका हमेशा स्वागत है. वास्तव में, अगर वह चाहे तो मैं मैं ज़ियाना को उसके घर छोड़ सकती हूं और मैंने हाल ही में ज़ियाना को उसके पिता के पास रहने के लिए भेजा है. यह कोई प्रॉब्लम नहीं है. पर हम दोनों का साथ उसके बारे में क्या ही बोलूं..."
जियाना हम दोनों को एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते देखें
चारु ने इस बारे में भी बात की कि वह चाहती हैं कि उनकी बेटी राजीव के साथ अपने रिश्ते को देखे. वह चाहती है कि ज़ियाना उन दोनों को एक-दूसरे का सम्मान करते हुए देखे और कहा, "मुझे लगता है कि यह इस तरह बेहतर है कि हम दोनों ज़ियाना के को-पैरेंट हैं. मैं चाहती हूं कि हमारी बेटी हम दोनों को एक-दूसरे का सम्मान करते और अच्छा व्यवहार करते देखें. मैं नहीं चाहती हूं कि ज़ियाना को राजीव और मुझे एक ऐसे रिश्ते को शेयर करते देखना चाहिए जहां हम दोनों खुश नहीं हैं और यह उसके लिए भी जहरीला हो जाता. तो इससे अच्छा ये है..."
चारू- राजीव प्रोफेशनल फ्रंट
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो चारु असोपा को आखिरी बार अतरंगी टीवी के शो ‘जौहरी’ में देखा गया था. इस बीच, राजीव सेन को हाल ही में बिग बॉस ओटीटी के लिए कॉन्टेक्ट किया गया था., हालांकि उन्होंने कहा कि वे इस तरह के शो के लिए नहीं बने हैं.
ये भी पढ़ें: -कभी निभाया था बाप-बेटे का रोल, अब एक-दूसरे के बने जानी दुश्मन, 'असुर 2' में हिट हो गई ये जोड़ी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)