Charu On Rajeev: तलाक की खबरों के बीच राजीव सेन ने किया था चारु असोपा को विश, अब एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट
Charu Asopa On Rajeev Sen: हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने अपना बर्थडे अलग हुए पति राजीव सेन और बेटी जियाना के साथ मनाया. अपना बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए चारु ने राजीव को शुक्रिया कहा है.

Charu Asopa Rajeev Sen Photos: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा की पर्सनल लाइफ एक रोलर कोस्टर की सवारी जैसी रही है. ‘मिस यूनिवर्स’ रह चुकी सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) से शादी के बाद उनके बीच का रिश्ता उथल-पुथल से भरा रहा. कभी अलग हुए, फिर मिले और फिर अलग हो गए. इन दिनों दोनों अपनी अलग-अलग जिंदगी बिता रहे हैं, लेकिन एक अच्छे बॉन्ड के साथ. इसका नजारा हाल ही में देखने को मिला.
चारु ने राजीव के साथ मनाया था बर्थडे
27 फरवरी 2023 को चारु असोपा का 35वां जन्मदिन था. इस खास मौके को चारु ने अपने अलग हुए पति राजीव सेन के साथ सेलिब्रेट किया था. दोनों ने साथ में ढेर सारी मस्ती की थी, जिसकी झलकियां उन्होंने इंस्टा पर भी शेयर की. राजीव ने चारु को बर्थडे विश करते हुए कई तस्वीरें शेयर की, जिसमें उनके बीच एक क्लोज बॉन्ड देखा सकता है. एक तस्वीर में उन्हें रोमांटिक होता हुआ भी देखा गया.
View this post on Instagram
चारु ने राजीव को बोला थैंक्यू
अब चारु असोपा ने राजीव सेन को अपना बर्थडे स्पेशल बनाने पर उनका शुक्रिया अदा किया है. चारु ने भी राजीव के साथ प्यार भरी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “थैंक यू राजीव. बहुत ही अच्छा दिन था. मेरा जन्मदिन इतना स्पेशल बनाने के लिए थैंक यू.” राजीव ने उनके इस पोस्ट पर हार्ट की इमोजी के साथ रिएक्शन दिया है.
View this post on Instagram
अलग-अलग रह रहा कपल!
बता दें कि, चारु असोपा और राजीव सेन ने अभी तक तलाक नहीं लिया है, लेकिन वे अलग-अलग रह रहे हैं. चारु ने कहा था कि तलाक का प्रोसेस अभी जारी है. दोनों अब बतौर कपल साथ नहीं हैं, लेकिन बेटी जियाना की साथ में को-पैरेंटिंग करेंगे. अपनी बेटी के लिए दोनों ने अपने गिले-शिकवे दूर कर लिए हैं. अब उनकी ये तस्वीरें देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद दोनों फिर से साथ आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: अपने अनुज पर माया को हक जताता देख परेशान होगी अनुपमा, काव्या शाह हाउस में खोलेगी वनराज का सच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
