Charu Asopa की डेढ़ साल की बेटी जियाना पर उठ रहे ऐसे सवाल, Sushmita Sen की भाभी ने दिया जवाब
Charu Asopa Video: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा की डेढ़ साल की बेटी पर सवाल उठ रहे हैं, जिससे परेशान होकर एक्ट्रेस ने एक व्लॉग शेयर कर जवाब दिया है. जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा.
![Charu Asopa की डेढ़ साल की बेटी जियाना पर उठ रहे ऐसे सवाल, Sushmita Sen की भाभी ने दिया जवाब Charu Asopa Replied those who asked why her daughter Ziana Sen not speaking watch her vlog Charu Asopa की डेढ़ साल की बेटी जियाना पर उठ रहे ऐसे सवाल, Sushmita Sen की भाभी ने दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/0a8ec9e0f932e3a3e385df3b2788331f1679390424247454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Charu Asopa Video: ‘मेरे अंगने में’ फेम एक्ट्रेस चारु असोपा सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली टीवी सेलेब्स में से एक हैं, जिनके व्लॉग्स मिनटों में वायरल हो जाते हैं. वह अपनी लाइफ से जुड़े हर अपडेट को फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं. कभी-कभी वह ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाती हैं. इन दिनों सवाल उनकी बेटी जियाना सेन (Ziana Sen) पर उठ रहे हैं, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उन्होंने लेटेस्ट व्लॉग्स के जरिए लोगों को जवाब दिया है.
चारु असोपा ने पति राजीव सेन (Rajeev Sen) के साथ 1 नवंबर 2021 को एक बेटी का स्वागत किया था, जिसका नाम जियाना है. चारु और राजीव की बेटी डेढ़ साल की हो गई है. जियाना अपनी क्यूटनेस के चलते लाखों दिलों को जीत चुकी है. राजीव और चारु के व्लॉग्स में जियाना सारा ध्यान खींच ले जाती है. हालांकि, व्लॉग्स में जियाना को न बोलता देख कई लोग एक्ट्रेस से इस बारे में सवाल भी करते हैं, जिस पर अब एक्ट्रेस ने जवाब दिया है.
चारु असोपा की बेटी पर उठे सवाल
चारु असोपा ने यूट्यूब पर एक लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया है. व्लॉग की शुरुआत में जियाना को अपने माता-पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जा सकता है. आखिर में जियाना के न बोलने को लेकर सवाल करने वालों को चारु ने जवाब दिया. चारु ने कहा, “बहुत दिनों से मुझे कमेंट्स आ रहे हैं कि जियाना बात क्यों नहीं करती है? वह बोलती क्यों नहीं है? अरे आप लोग रिलैक्स करिए. हर बच्चा अलग होता है, हर मदरहुड अलग होता है.”
चारु असोपा ने दिया ऐसा जवाब
चारु ने आगे कहा, “ऐसा नहीं है कि जियाना कुछ नहीं बोलती है. वह मम्मा, पापा सब बोलती है. मैं 24 घंटे में आपको कुछ मिनट दिखाती हूं, उसका मतलब ये नहीं कि वह उसी में सब बोले. मैं ऐसे टाइम पर शूट करती हूं, जहां पर मुझे उसका कोई काम नहीं करना पड़ता है.” एक्ट्रेस ने बताया कि अभी वह फ्री हैं और वह पूरा समय जियाना को देती हैं. जियाना कुछ भी बोलती है या करती है तो वह एंजॉय करती हैं, उस समय वह उस मोमेंट को अपलोड नहीं कर पाती हैं.
चारु ने ये भी कहा कि उनकी बेटी बहुत इंटेलीजेंट है. वह एक माइंड गेम भी खेलती हैं, जिसे देख वह खुद हैरान हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जैसे किसी की प्रेग्नेंसी जर्नी सेम नहीं होती है, मदरहुड भी सेम नहीं होता है. वह अपनी बच्ची का ख्याल रखती हैं और हमेशा लोगों से सलाह लेती रहती हैं.
यह भी पढ़ें- Shraddha Arya Video: लग्जरी गाड़ी छोड़ ‘कुंडली भाग्य’ की 'प्रीता' ने की ऑटो रिक्शा की सवारी, वायरल हुआ वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)