तलाक के बीच Charu Asopa ने ‘हम सताए हुए हैं’ पर शेयर किया ये वीडियो, लोगों ने कहा- ‘राजीव को याद कर रहीं?’
Charu Asopa Video: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा अपनी बहन की शादी के लिए राजस्थान गई हुई हैं. यहां से एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं.
![तलाक के बीच Charu Asopa ने ‘हम सताए हुए हैं’ पर शेयर किया ये वीडियो, लोगों ने कहा- ‘राजीव को याद कर रहीं?’ Charu Asopa shared a video amid divorce with Rajeev Sen Fans React तलाक के बीच Charu Asopa ने ‘हम सताए हुए हैं’ पर शेयर किया ये वीडियो, लोगों ने कहा- ‘राजीव को याद कर रहीं?’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/8b1d35b07eb263c6d14725ed40577e401670561391205454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Charu Asopa Video: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) अपने तलाक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. वह जल्द ही पति राजीव सेन (Rajeev Sen) से ऑफिशियली अलग हो जाएंगी. इस बीच चारु असोपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह पल-पल की खबर अपने चाहने वालों को देती रहती हैं. हाल ही में, चारु असोपा ने अपनी बहन की शादी से एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि वह अपने पति को याद कर रही हैं.
चारु असोपा ने साल 2019 में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन के साथ शादी की थी. शादी के तीन साल बाद दोनों का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया है. खबरें हैं कि, वे जल्द ही डाइवोर्स ले सकते हैं. इन दिनों चारु असोपा अपनी बहन की शादी के लिए बीकानेर में हैं.
चारु असोपा ने शेयर किया वीडियो
चारु असोपा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहन की शादी से एक वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस ने “मेरा मर्ज भी तुम हो और दवा भी तुम हो. हम न जी सके और न मर सके तुमसे बिछड़कर... न छेड़ो हमें, हम सताए हुए हैं” म्यूजिक पर रील बनाया है. इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने हार्ट की इमोजी शेयर की है.
View this post on Instagram
लोगों ने दिया रिएक्शन
तलाक के बीच एक्ट्रेस का ये वीडियो लोगों के बीच कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है. एक यूजर ने कहा, “क्या आप राजीव को याद कर रही हैं?” एक यूजर ने उनके टूटे रिश्तों के बारे में कमेंट किया, “शादी को मिलाकर उनके चार सीरियस रिलेशनशिप टूट गए. मैं श्योर हूं कि, उन्होंने कुछ गलत नहीं किया.” एक ने उन्हें राजीव से तलाक न लेने की नसीहत दी. कई यूजर्स ने कहा कि, उन्हें जियाना के लिए राजीव के साथ सबकुछ ठीक कर लेना चाहिए.
चारु असोपा का लुक
चारु असोपा ने बहन की शादी में ग्रे कलर का लहंगा पहना था. उन्होंने मैचिंग चोकर सेट से अपना लुक कंप्लीट किया. मैसी हेयर बन और न्यूड मेकअप में वह कमाल की खूबसूरत लग रही थीं. वीडियो में लोग एक्ट्रेस के ट्रांसफॉर्मेशन पर भी हैरान हैं.
यह भी पढ़ें- ‘गोल्ड डिगर’ कहे जाने पर भड़कीं Divya Agarwal, ट्रोल्स को कहा- 'मेरे पास्ट रिलेशनशिप पर बात न करें'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)