'उनका मकसद मेरी जिंदगी नर्क बनाना है'- करण मेहरा से अफेयर की खबरों पर पति राजीव सेन पर भड़कीं Charu Asopa
Charu Asopa Slams Rajeev Sen: पति राजीव सेन द्वारा करण मेहरा के साथ नाम जोड़ने पर एक्ट्रेस चारू आसोपा भड़क गई हैं. उनका कहना है कि राजीव तलाक की प्रक्रिया को गंदा करना चाहते हैं.
!['उनका मकसद मेरी जिंदगी नर्क बनाना है'- करण मेहरा से अफेयर की खबरों पर पति राजीव सेन पर भड़कीं Charu Asopa Charu asopa slams husband rajeev sen says his only motive is to make my life hell 'उनका मकसद मेरी जिंदगी नर्क बनाना है'- करण मेहरा से अफेयर की खबरों पर पति राजीव सेन पर भड़कीं Charu Asopa](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/26/ee30b4854da3ec4d3c2ffb55f0c0407b1666786596943505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Charu Asopa and Rajeev Sen Divorce: 'मेरे अंगने में' फेम टीवी अभिनेत्री चारू आसोपा और पति राजीव सेन की मैरिड लाइफ के उतार-चढ़ाव कम होने का नाम नहीं ले रहे. आरोपों का सिलसिला लगातार जारी है. हाल ही में चारू आसोपा द्वारा घरेलू हिंसा के आरोप लगाने पर पति राजीव सेन ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि चारू आसोपा का एक्टर करण मेहरा के साथ अफेयर चल रहा है. राजीव के आरोपों से चारू आसोपा शॉक्ड हैं. अभिनेत्री का कहना है कि मैंने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात करनी शुरू की है और सच बताना शुरू किया है, इसलिए राजीव मेरी इमेज खराब करके मुझे चुप कराना चाहते हैं. हालाकिं करण मेहरा ने ETimes TV को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि चारू आसोपा ने इस मामले में उनका नाम घसीटे जाने पर उनसे माफी मांगी है.
'राजीव मुझे बदनाम करना चाहते हैं'
अभिनेत्री चारू आसोपा ने कहा कि 'ये साफ है कि राजीव मुझे बदनाम करना चाहते हैं क्योंकि अब मैंने खुलकर बोलना शुरू कर दिया है. पहले भी राजीव मुझपे आरोप लगा चुके हैं और झूठ फैला चुके हैं. हमारे समाज में जब भी कोई आदमी औरत को चुप कराना चाहता है तो उसके बारे में झूठ फैलाना और उसे बदनाम करना शुरू कर देता है. राजीव भी वही कर रहे हैं. वो अच्छे से जानते हैं कि एक औरत के पास उसके कैरेक्टर से बढ़कर कुछ भी नहीं होता और वो उसे सुरक्षित रखने की कोशिश करेगी. वो जानते थे कि वो एकदम से बोलेंगे तो कोई उनका यकीन नहीं करेगा इसलिए उन्होंने नाम लेने का सोचा. उन्होंने मेरी पूरी इंस्टाग्राम प्रोफाइल सक्रॉल की और उन्हें करण मेहरा के साथ एक रील दिख गई जो कि एक इवेंट के दौरान की है. इसलिए उन्होंने करण पर इल्जाम लगाया'.
राजीव मेरी जिंदगी को नर्क बनाना चाहते हैं- चारू आसोपा
चारू ने आगे कहा कि वो रील एक इवेंट के दौरान की थी, जिसमें मुझे और करण को काम के सिलसिले में बुलाया गया था. मुझे तो पता भी नहीं था कि वो भी उस इवेंट में आने वाले हैं. उस रील में सिर्फ इवेंट को दिखाया गया है क्योंकि वो एक कोलैबोरेशन वीडियो था औैर मुझे उन्हें टैग करना था. राजीव ने एकदम से उनका नाम लिया और उनके बारे में बात करना शुरू कर दिया, लेकिन ऐसे किसी का नाम घसीटना गलत है. राजीव ने ये बहुत गलत किया है. मैं चाहती तो मैं भी कई लड़कियों का नाम ले सकती थी. लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगी क्योंकि मुझे पता है किसी लड़की के लिए उसका कैरेक्टर कितना जरूरी है. हर कोई अपनी लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन आप ऐसे किसी का नाम घसीटकर उसकी जिंदगी मुश्किल नहीं कर सकते. राजीव ने जो किया वो बिल्कुल अनैतिक था. चारू आसोपा का कहना है कि राजीव सेन उनकी जिंदगी को नर्क बनाना चाहते हैं और तलाक की प्रक्रिया को गंदा करना चाहते हैं.
साल 2019 में हुई थी चारू आसोपा और राजीव सेन की शादी
गौरतलब है कि चारू आसोपा और राजीव सेन ने साल 2019 में शादी की थी और शादी के बाद से ही उनके जीवन में उतार-चढ़ाव शुरू हो गए. दोनों ने कई बार सुलह की. नवंबर 2021 में चारू ने एक बेटी को भी जन्म दिया, जिसका नाम जियाना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)