बेटी जियाना के लिए एक हुए Charu Asopa और Rajeev Sen! एक्ट्रेस ने कहा- ‘हमें पछतावा हो रहा है’
Charu Asopa On Bond With Rajeev: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने अपनी बेटी जियाना सेन के खातिर राजीव सेन के साथ अपने रिश्ते सुधार लिए हैं. हाल ही में, उन्होंने इस बारे में बात की है.
Charu Asopa On Relationship With Rajeev Sen: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा पति राजीव सेन से अलग हो चुकी हैं. भले ही अब चारु और राजीव बतौर मैरिड कपल एक साथ नहीं हैं, लेकिन अपनी बेटी जियाना सेन (Ziana Sen) के लिए दोनों ने अपनी सारी कड़वाहट को भुला दिया है और साथ में फ्रेंडली तरीके से अपनी बेटी की परवरिश करने का फैसला किया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में इस बारे में खुलकर बात की है.
जियाना के लिए एक साथ आए चारु-राजीव
चारु असोपा ने ईटाइम्स संग बातचीत में बताया कि, दोनों बतौर मैरिड कपल हमेशा के लिए अलग हो गए हैं, लेकिन अपनी बेटी की खातिर वे फ्रेंडली रिलेशनशिप में रहेंगे. चारु ने कहा, “राजीव और मेरे बीच चीजें अब सही हैं. हम दोनों चाहते हैं कि हमारा रिश्ता अब फ्रेंडली रहे, क्योंकि ज़ियाना तेजी से बड़ी हो रही है और वह धीरे-धीरे चीजों को समझ रही है. मैं नहीं चाहती कि अब कुछ भी नकारात्मक हो.”
कपल को है इस बात का पछतावा
चारु असोपा ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि, कैसे उन्हें और राजीव को पास्ट में हुईं चीजों पर पछतावा हो रहा है. एक्ट्रेस ने कहा, “पहले से ही दोनों तरफ से बहुत कुछ बोला और किया जा चुका है और वह (जियाना) बड़ी हो जाएगी और बहुत सी चीजें देखेगी. मुझे लगता है कि राजीव और मैं दोनों उन बातों पर पछताएंगे जो हमने कही हैं, लेकिन जो कुछ भी हुआ वह अब हो चुका है और यह अतीत की बात है और अब समय आ गया है कि हम आगे बढ़ें और थोड़ा संभल जाएं.”
शादी के 3 साल बाद अलग हुए चारु-राजीव
चारु असोपा ने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन के साथ साल 2019 में शादी रचाई थी. नवंबर 2021 में उन्हें एक बेटी का आशीर्वाद मिला, जिसका नाम जियाना है. कपल इसी साल की शुरुआत में अलग होने वाला था, लेकिन बेटी जियाना के लिए उन्होंने एक होने का फैसला किया था. हालांकि, पिछले महीने उनके बीच फिर से मन-मुटाव हुआ और अब वे आखिरकार अलग हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- जब अमन गुप्ता की वजह से भीड़ में फंस गई थीं ‘शार्क टैंक इंडिया’ फेम विनीता सिंह, बताया- कैसा था एक्सपीरियंस