Charu Asopa On Single Parent:  पिछले साल अपनी शादी में अनबन को लेकर सुर्खियो में रहे चारू असोपा और राजीव सेन का इसी साल 8 जून को कानूनी रूप से तलाक हुआ था. एक्स कपल तलाक के बाद भी एक दूसरे के साथ काफी कॉर्डियल हैं और अक्सर बेटी जियाना के साथ आउटिंग करते स्पॉट किए जाते हैं. वहीं अकेले अपनी बेटी ज़ियाना की जिम्मेदारी संभाल रही चारू असोपा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बेटी की परवरिश और वह हर दिन कैसे सीख रही है इस बारे में बात की.


अकेले बेटी को संभालने पर क्या बोलीं चारू असोपा?
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सिंगल मदर चारू असोपा ने कहा, "कभी-कभी यह थका देने वाला और निराशाजनक होता है लेकिन फिर आपको चीजों को संभालना पड़ता है. दो दिन पहले, वह खाना नहीं खा रही थी और मैं उस पर चिल्लाई तो वह मुझे घूरने लगी और रोने लगी. मुझे बहुत बुरा लगा. मैं भी रोने लगी और एक मां के रूप में कभी-कभी यह मुश्किल हो जाता है कि चीजों को कैसे संभालना है. हम दोनों एक-दूसरे के साथ सीख रहे हैं.''


बेटी ज़ियाना के फूड के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं चारू
ज़ियाना के फूड के साथ एक्सपेरिमेंट करने से लेकर उसकी डे-टू डे की एक्टिविटी को मैनेज करने तक, चारु हर दिन सीख रही हैं. वह कहती हैं, "मैं हर दिन कुछ नया सीख रही हूं. चाहे वह उसके फूड से रिलेटिड हो या किसी अन्य चीज से. मैं उसके खाने के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हूं. हम एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाने और बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.


जहां तक ​​किसी सहारे की कमी की बात है तो मुझे नहीं लगता कि सभी बच्चे एक जैसे होते हैं. जरूरी नहीं एक बच्चा जैसा बड़ा हुआ हो, वैसा दूसरा भी हो... जैसे सभी का मदरहुड अलग-अलग होता है हर बच्चे की अपनी बचपन की जर्नी होती है. मुझे नहीं लगता कि ऐसी कोई आइडियल बुक है जिसे पढ़कर आप पेरेंटिंग कर सकें.  आपको चीजें सीखनी होंगी.''


 






राजीव से अलग होने के बाद घर ढूंढना चारू के लिए कितना मुश्किल था?
चारू ने यह भी बताया कि जब उन्होंने अपनी बेटी के साथ अलग रहने का फैसला किया तो घर ढूंढना कितना मुश्किल था. एक्ट्रेस ने कहा, "जब मैं अकेली थी तो मुझे घर सर्च करने के लिए ज्यादा स्ट्रग्ल  नहीं करना पड़ा  लेकिन जियाना के साथ घर ढूंढना मुश्किल था. रोज़ घर देखना अपनी बेटी के साथ और फिर ऐसे भी दिन आए जब सब कुछ फाइनल हो जाता था लेकिन आखिरी मिनट में कुछ हो जाता था और मुझे घर नहीं मिलता था. मैं एक सिंगल मां हूं और सबसे बढ़कर एक एक्ट्रेस हूं इसलिए लोग आसानी से किराए के लिए अपना घर नहीं देते हैं. यह उनके चेहरे पर क्लियरली दिखाई दे रहा था.


 साथ ही घर ढूंढने के लिए जियाना को अपने साथ ले जाना बहुत चैलेंजिंग था क्योंकि वह भूखी हो जाती थी तब हम कार रोकते थे और उसे खाना खिलाते थे. बहुत सारी चीजें हो रही थीं और कभी-कभी मैं फ्रस्ट्रेट भी हो जाती थी लेकिन मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था.” लेकिन तब मेरे पास कोई विकल्प नहीं था."


ये भी पढ़ें: -57 की एज में इतना सारा एक्शन कैसे कर लेते हैं Shahrukh Khan? किंग खान ने किया खुलासा, बोले- बहुत दर्द की दवाई..