बेटी को छोड़कर काम पर गईं Charu Asopa तो छलक पड़े आंसू, राजीव से मांगनी पड़ी ये मदद, फिर हुआ ये
Charu Asopa New Vlog: चारु असोपा का नया व्लॉग खबरों में बना हुआ है. वीडियो में वो काफी इमोशनल होती दिखा दे रही हैं. वो अपनी बेटी जियाना को काफी मिस कर रही हैं.
![बेटी को छोड़कर काम पर गईं Charu Asopa तो छलक पड़े आंसू, राजीव से मांगनी पड़ी ये मदद, फिर हुआ ये Charu Asopa went to work leaving behind her daughter gets emotional had to seek help from Rajeev sen बेटी को छोड़कर काम पर गईं Charu Asopa तो छलक पड़े आंसू, राजीव से मांगनी पड़ी ये मदद, फिर हुआ ये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/28/c67f8f93c7b8f53e8472823e6c0bfd091687957777070587_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Charu Asopa New Vlog: एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन का कुछ समय पहले ही तलाक हो गया है. हालांकि, तलाक के बाद दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया. जिसकी वजह से उन्होंने ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. अब चारु ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें चारु ने बताया कि उन्हें राजीव से रिक्वेस्ट करनी पड़ी.
चारु असोपा ने जो व्लॉग शेयर किया है उसमें वो थोड़ा इमोशनल होती नजर आ रही हैं. दरअसल, चारु अपने नए शो के शूट के लिए घर से निकली थीं, तो उन्हें अपनी बेटी जियाना की बहुत याद आ रही थी.
उन्होंने व्लॉग में बताया, 'मैं आज अपने नए शो के शूट के लिए जा रही हूं. ये मेरा पहला दिन है. मैं एक्साइटेड हूं और साथ में नर्वस भी हूं. सारी फीलिंग्स एक साथ हैं. पहले जब मैं काम पर जाती थी तो मैं बहुत खुश होती थी. अब थोड़ी मिक्स सी फीलिंग होती है, क्योंकि जियाना को छोड़कर जा रही होती हूं. क्योंकि मुझे समझ नहीं आता है कि मैं जियाना के बिना कैसे रहूंगी. मैं उसे बहुत मिस करती हूं. हमेशा उसके बारे में सोचती रहती हूं. उसके वीडियोज और फोटोज देखती रहती हूं.' इस दौरान चारु इमोशनल हो जाती हैं. उनकी आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं.
आगे चारु कहती हैं,'मैंने राजीव को रिक्वेस्ट की है कि आज के दिन जाकर जियाना को देख लेना. आज मैं जियाना को लेकर नहीं रही हूं. क्योंकि मुझे नहीं पता है कि वहां पर क्या अरेंजमेंट्स होने वाले हैं. पहला दिन है तो पहले जाकर थोड़ा अरेंजमेंट्स देखती हूं, फिर कल से मैं जियाना को लेकर जाऊंगी. क्योंकि प्रोडेक्शन हाउस वालों ने बोला है कि रूम शेयर करना पड़ेगा, बजट कम है तो सेपरेट रूम नहीं मिलेगा. खैर, मुझे जियाना के लिए सेपरेट रूम चाहिए. मिल दिल धर-धक कर रहा है. उम्मीद है सब ठीक होगा.' बता दें कि चारु की गैरमौजूदगी में राजीव जियाना का ख्याल रखते हैं.
इसके बाद एक्ट्रेस अपने नए शो और रोल के बारे में बताती हैं. शो में वो निगेटिव लीड निभा रही हैं. उन्होंने अपना लुक भी रिवील किया है, जिसमें वो साड़ी पहने दिख रही हैं. उन्होंने अपने रोल के हिसाब सो थोड़ा लाउड मेकअप लिया है.
ये भी पढ़ें- Alia-Ranbir Viral Pics: हाथ में शॉपिंग बैग लिए वाइफ आलिया के साथ दुबई के मॉल में दिखे रणबीर कपूर, वायरल हुई तस्वीर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)