समुंदर किनारे बिकिनी में नजर आईं मौनी रॉय, फ्लॉन्ट कर रही हैं नेवल रिंग
![समुंदर किनारे बिकिनी में नजर आईं मौनी रॉय, फ्लॉन्ट कर रही हैं नेवल रिंग check out Mouni Roy’s pierced belly button right now समुंदर किनारे बिकिनी में नजर आईं मौनी रॉय, फ्लॉन्ट कर रही हैं नेवल रिंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/08103748/afadfa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: टीवी की मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय जल्द ही फिल्म 'गोल्ड' के साथ रुपहले पर्दे पर चमकने के लिए तैयार हैं. अभिनेत्री इन दिनों अपने काम में काफी बिजी हैं लेकिन वह फैंस के लिए वक्त निकालना कभी नहीं भूलती है. मौनी इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज 'मेहरुनिस्सा' और दूसरी बॉलीवुड फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' की शूटिंग से कुछ वक्त निकाल कर समुंदर की लहरों के किनारे ब्लैक बिनीक में कुछ वक्त बितानी नजर आईं. फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी तस्वीरों पर नजर डालें तो हमें कुछ ऐसा दिखा जो आपको हैरान कर देगा.
ऐसे मौके पर मौनी बोल्ड और खूबसूरत लगने का कभी मौका नहीं चूकतीं. उनका हॉट अवतार उनकी बोल्डनेस की गवाही बयान कर जाता है. अपनी बोल्डनेस को एक लेवल और ऊपर पहुंचाते हुए मौनी ने कुछ ऐसी चीज फ्लॉन जिसे जान कर मौनी के फैंस मचल उठेंगे.
जी हां, बीच पर मस्ती करती हुई मैनी अपनी तस्वीरों में नेवल रिंग में नजर आईं. बिना मेकअप, लहलहाते बाल और ऊपर से ऐसा बोल्ड अवतार मौनी को बला की खूबसूरती से नवाजता है.
मौनी रॉय का सीरियल 'नागिन 2' ऑफएयर हो चुका है और इस शो के सीजन 3 भी टीवी पर दस्तक दे चुका है. इस बार टीवी के दर्शकों को मायूसी का सामना करना पड़ रहा क्योंकि वे अपनी चहेती अभिनेत्री मौनी को इस बार नागिन के तीसरे सीजन में नहीं देख पाएंगे. मगर उनके फैंस को उन्हें पहली बार रुपहले पर्दे पर देख कर जरूर खुशी होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)