नई दिल्ली: स्टार प्लस के शो ‘दीया और बाती हम’ से फेम टीवी एक्टर अनस राशिद यानि ​​’सूरज राठी’ के फैंस को हम ये पहले ही बता चुके हैं कि एक्टर जल्द ही शादी करने वाले हैं. मगर इस बार हम अनस की होने वाली रियल लाइफ 'बींदड़ी' से आपका रू-ब-रू भी कराने जा रहे हैं.



Hina-Anas-Rashid
अनस की मंगेतर हिना, फोटो - हिंदुस्तान टाइम्स

अनस के परिवार वालों ने 24 साल की हिना को उनके लिए फाइनल कर दिया है. हिना, पंजाब के मलेरकोटला से ताल्लुक रखती हैं मगर पिछले 6 सालों से वह चंडीगढ़ में रह रही है.


एक एंटरटेंमेन्ट पोर्टल पर इस खबर की पुष्टि करते हुए अनस ने कहा, “हां, यह सच है. मैं स्पष्ट था कि मैं अपने परिवार की पसंद की लड़की के साथ शादी करना चाहता था और आखिर में यह हर किसी के आशीर्वाद के साथ हो रहा था. हमारे बीच 14 साल अंतर है (अनस 38 साल के हैं) और इस समय हम एक-दूसरे को जान-समझ रहे हैं. हिना एक साधारण लड़की हैं.


यह भी कहा जा रहा है कि अभिनेता बहुत जल्द इंगेजमेंट करने वाले हैं.


इससे पहले अनस, टीवी एक्ट्रेस रिति पांडे के साथ रिलेशनशिप में थे लेकिन शादी पर असहमति के कारण फरवरी 2014 में दोनों अलग हो गए.