खतरों के खिलाड़ी 12 के बाद एक्ट्रेस को हुए थे एंग्जायटी इश्यूज, अब Temptation Island India में आएंगी नजर
Chetna Pande News: चेतना पांडे ने बताया कि खतरों के खिलाड़ी के बाद उन्हें एंग्जायटी इश्यूज हुए थे. वो नए प्रोजेक्ट्स लेने के लिए भी तैयार नहीं थीं. अब एक्ट्रेस टेंप्टेशन आईलैंड इंडिया में नजर आएंगी.
![खतरों के खिलाड़ी 12 के बाद एक्ट्रेस को हुए थे एंग्जायटी इश्यूज, अब Temptation Island India में आएंगी नजर Chetna Pande Temptation Island India had anxiety issues post Khatron Ke Khiladi 12 खतरों के खिलाड़ी 12 के बाद एक्ट्रेस को हुए थे एंग्जायटी इश्यूज, अब Temptation Island India में आएंगी नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/01/e55f210955569217736995090a5dd03b1698837121758587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chetna Pande News: रियलिटी शो टेंप्टेशन आईलैंड इंडिया जल्द ही आने वाला है. शो जियो सिनेमा में स्ट्रीम होगा. शो में कपल्स को अलग-अलग विला में रखा जाएगा. दरसअल, शो में रिलेशनशिप टेस्ट किए जाएंगे. शो को करण कुंद्रा, मौनी रॉय होस्ट करेंगे. एक्ट्रेस चेतना पांडे बॉयफ्रेंड निशांक स्वामी संग शो में एंट्री लेने वाली हैं. एक्ट्रेस ने शो में एंट्री लेने को लेकर और खतरों के खिलाड़ी 12 के बाद के एंग्जायटी इश्यूज को लेकर बात की है.
पिंकविला से बातचीत में चेतना ने कहा, 'मैं शो का पार्ट बनकर बहुत खुश हूं. पहला हमेशा स्पेशल होता है और याद रखा जाता है. और ये टेंप्टेशन आईलैंड इंडिया का फर्स्ट सीजन है. मुझे एडवेंचर बहुत है और इसीलिए मैंने ये लिया. मैं खतरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा रही थी. तो एक और रियलिटी शो करना अच्छा है. मुझे अगर कोई मौका मिलता है तो मैं उसे ग्रैब कर लेती हूं.'
आगे उन्होंने कहा, 'मैं बहुत कॉम्पिटेटिव हूं और इसीलिए मैंने खतरों के खिलाड़ी के एलिमिनेशन को सपोर्टिंगली नहीं लिया. मैंने अच्छा परफॉर्म नहीं करने के लिए खुद को ब्लेम किया. सब कुछ ठीक चल रहा था और एक गलती की वजह से मेरा एलिमिनेशन हो गया. मैं इसके लिए तैयार नहीं थी. मुझे लगा कि मेरी जर्नी अधूरी रही. जब मैं घर आई, मैं खुश नहीं थी. और मैं इसके बारे में लगातार सोचती रही. मैं 2-3 महीने ठीक से फंक्शन नहीं कर पाई. मैं नए प्रोजेक्ट्स लेने के लिए तैयार नहीं थी. मैं बस घर पर रहना चाहती थी. मैंने अपने पिछले एक्सपीरियंस से सीखा है. और खुद को वापस उसमें नहीं डालना चाहती हूं. मैं उम्मीद कर रही हूं शो में मैं अच्छा वक्त बिताऊंगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)