Chhavi Mittal Suffering From Lupus Rashes: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने अपनी लाइफ में कई मुश्किलों का सामना किया है. कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से छवि मित्तल सामना कर चुकी हैं. एक्ट्रेस छवि मित्तल ने साल 2022 में ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई लड़ी. लेकिन छवि ने कैंसर को मात देकर एक नई लाइफ हासिल की. ठीक होने के बाद से ही एक्ट्रेस अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देती हैं. लेकिन छवि अब फिर से हेल्थ को लेकर मुश्किलों से गुजर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फैंस को अपनी नई परेशानी के बारे में बताया.
चेहरे-गर्दन पर हुए सफेद दाग
छवि मित्तल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि, 'उन्हें अपने चेहरे-गले और हाथों पर सफेद रैशेज और दाग की समस्या हो गई है और इसका इलाज भी नहीं हो पा रहा है.' एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर करते हुए फैंस को दिखाया कि उनके चेहरे और हाथों पर कैसे सफेद धब्बे हो गए हैं. इसके बावजूद छवि इस परेशानी का भी मुस्कुराते हुए सामना कर रही हैं. पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- 'जो कोई भी किसी संघर्ष से गुजर रहा है, वो इस बात से सहमत होगा कि आपके कंट्रोल में कुछ भी नहीं होता है और ये काफी दुखद होता है.'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'मेरे ल्यूपस रैशेज वापस आ रहे हैं और भले ही मैं इससे घबराने वालों में से नहीं हूं, लेकिन ये काफी निराशाजनक है कि मैं ये नहीं बता सकती कि आखिर ये किस वजह से हो रहा है, जो हमेशा सफेद निशान छोड़ देते हैं. अब मेरे शरीर पर इनमें से 100 (चेहरा, गर्दन, पीठ, हाथ, छाती, पेट) हैं और मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि मैं क्या गलत कर रही हूं या इसे ठीक करने के लिए मुझे क्या करना चाहिए. डॉक्टर भी सलाह देने में फेल हो रहे हैं.'
डॉक्टर्स भी सलाह देने में हुए फेल
अपना दर्द बयां करते हुए छवि मित्तल ने बताया कि, 'इन रैशेज के लिए कोई दवा भी काम नहीं कर रही है. मैं स्टेरॉयड पर वापस आ गई हूं लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है. मेरे पैर के अंगूठे की चोट फ्रैक्चर नहीं है, मेरी पीठ का दर्द कंट्रोल में है, प्रोफेशनली भी चीजें सही हो रही हैं, मेरे बच्चे भी बढ़िया हैं और मैं उन लोगों से घिरी हुई हूं जो मुझसे प्यार करते हैं. ल्यूपस...? की मां की आंख. मुझे मेरी लाइफ से बहुत प्यार है.'
बता दें कि अप्रैल साल 2022 में, छवि मित्तल ने खुलासा किया था कि उन्हें पहली स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था. उनकी छह घंटे लंबी सर्जरी हुई और बाद में उन्हें कैंसर से जंग जीत ली.