Chhavi Mittal On Cancer Medicine Side Effects: छवि मित्तल टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा है. एक्ट्रेस ने कई टीवी शो के साथ-साथ वेब सीरीज में भी अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. हालांकि छवि काफी समय से स्क्रीन से दूर हैं. लेकिन एक्ट्रेस पिछले कुछ महीनों में कई लोगों के लिए इंस्पीरेशन बनी हुई है. दरअसल छवि कैंसर सर्वाइवर हैं.


उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर सोशल मीडिया पर खुलकर बात की है. इन्होंने अपने कैंसर के डायग्नोज किए जाने, सर्जरी और रिकवरी प्रोसेसे की हर डिटेल्स शेयर की है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट में फैंस और फॉलोअर्स के साथ दवाईयों के साइज इफेक्ट्स पर बात की.


छवि मित्तल ने बताया दवाओं के साइड इफेक्ट्स
 छवि मित्तल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक लंबा नोट शेयर किय है. इस नोट में एक्ट्रेस ने कैंसर का इलाज करने वाली दवाओं के साइड इफेक्ट्स का खुलासा किया है. अपने नोट में,’ 3 बहुरानियां’ एक्ट्रेस ने ये भी मेंशन किया कि वह दर्द से कैसे निपट रही हैं और उन सभी कैंसर से बचे लोगों की तारीफ भी की जो इसी तरह की स्थितियों से गुजर चुके हैं.


छवि ने नोट में लिखा है, "ब्रेस्ट कैंसर के कारण इलाज शुरू हुआ, जिसका एक बड़ा हिस्सा टैमोक्सीफेन है जिसे मुझे 10 साल (अभी 9 साल और) तक हर रोज लेना होगा. टैमोक्सीफेन से हार्मोनल चेंजेस होते हैं और न जाने क्या-क्या, जिससे बोन मिनरल डेंसिटी में कमी आ रही है. बीएमडी लॉस के कारण अनचाहे फ्रैक्चर हो रहे हैं (जैसे कि मेरे पैर में हुआ था) और मुझे ऑस्टियोपीनिया के मरीज के रूप में पेश किया जा रहा है, जिससे मुझे रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर होने का खतरा ज्यादा है. इसका इलाज एक इंजेक्शन जिसे मैंने दो दिन पहले लिया था और उस इंजेक्शन के बहुत सारे साइड इफेक्ट्स हैं."


 






छवि के लिए दर्द से सांस लेना मुश्किल हो गया था
कृष्णदासी एक्ट्रेस ने आगे कहा, "कल मेरी पूरी चेस्ट, पीठ, कंधे, गर्दन में ऐंठन आ गई थी. मैं दर्द से सांस भी नहीं ले पा रही थी. मुझे लगा कि मैं मर रही हूं और जब शरीर खराब हो जाता है तो ऐसा ही महसूस होता है. फिर मैंने दवाएं लीं उन साइड इफेक्ट्स को निपटने के लिए. फिलहाल मुझे अपनी चेस्ट में जकड़न भी महसूस होती है और मेरे जोड़ों को ऐसा लगता है जैसे वे सभी टूट जाएंगे. इसे बटरफ्लाई इफेक्ट कहा जाता है. लेकिन मेरे पास क्या ऑप्शन है?


एक बार कैंसर से बचने वाला, हमेशा कैंसर सर्वाइवर रहता है . मेरा दिल उन सभी जीवित बचे लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है जो समान चीजों और इससे भी अधिक चीजों से गुजर चुके हैं और डेली बेसिस पर अपनी लाइफ जीने के लिए स्ट्रग्ल कर रहे हैंय मैं केवल इतना कह सकती हूं कि आज का दिन अच्छा नहीं हो सकता है, लेकिन कल बेहतर होगा. इस बात का मुझे पूरा यकीन है. कैंसरसर्वाइवर ब्रेस्टकैंसरसर्वाइवर"


छवि मित्तल पर्सनल लाइफ
छवि मित्तल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने 2004 में डायरेक्टर मोहित हुसैन से शादी की थी. कपल ने साल 2012 में अपनी बेटी  अरीज़ा का वेलकम किया था. साल 2019 में छवि ने बेटे बेटे अरहम को जन्म दिया था.


छवि मित्तल प्रोफेशनल लाइफ
छवि मित्तल की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें को एक्ट्रेस  ‘3 बहुरानियां’, ‘तुम्हारी दिशा’, ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’, ‘नागिन’, ‘एक चुटकी आसमान’, ‘विरासत’, ‘कृष्णादासी’ जैसे कई शो का हिस्सा रही हैं. छवि ने 2015 में अपने पति मोहित के साथ एक डिजिटल प्रोडक्शन कंपनी शिट्टी आइडियाज़ ट्रेंडिंग (SIT) की सह-स्थापना भी की.


ये भी पढ़ें- Deepika Singh Birthday: डायरेक्टर पर दिल हारीं तो को-स्टार को जड़ा थप्पड़, पढ़ें 'दीया और बाती हम' की संध्या बींदणी के किस्से