What!! हैलोवीन डे पर इस एक्ट्रेस को आसमान में दिखी अजीबो-गरीब चीज़, फैंस के साथ शेयर किया ये वीडियो
Chhavi Mittal Video : टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और दावा किया है कि, उन्होंने यूएफओ देखा है.
![What!! हैलोवीन डे पर इस एक्ट्रेस को आसमान में दिखी अजीबो-गरीब चीज़, फैंस के साथ शेयर किया ये वीडियो Chhavi Mittal claimed that she saw a UFO on Halloween shared video What!! हैलोवीन डे पर इस एक्ट्रेस को आसमान में दिखी अजीबो-गरीब चीज़, फैंस के साथ शेयर किया ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/04/4a74a8b83ea828b125cdd44ec7b3289e1667561356189454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhavi Mittal Video: टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और खुलकर अपनी राय रखती हैं. हाल ही में, छवि मित्तल ने दावा किया है कि, उन्होंने आसमान में एक UFO देखा है. एक्ट्रेस ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे देख फैंस भी हैरान हैं.
छवि मित्तल ने शेयर किया वीडियो
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. हैलोवीन के मौके पर उन्होंने रात के समय आसमान में एक क्लिप बनाया. इसे शेयर करते हुए उन्होंने वीडियो के ऊपर लिखा- मैं कसम खाती हूं कि वह एक यूएफओ है. मैंने हैलोवीन के मौके पर स्पॉट किया. यही नहीं, एक्ट्रेस ने एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है.
छवि मित्तल ने एलियन होने का किया दावा
वीडियो के कैप्शन में छवि मित्तल ने लिखा, “यह पृथ्वी से रॉकेट की तरह शॉट हुआ और फिर थोड़ी देर हवा में रहा. फिर ये बाईं ओर मुड़ा और वापस उसी स्थान की ओर चला गया. हरे और लाल रंग में ये ब्लिंक कर रहा था. फिर बाईं ओर जाते हुए ये गायब हो गया. शायद यूएफओ भूतों की तरह हैलोवीन पर एक उपस्थिति देते हैं, लेकिन मैं कसम खाती हूं कि यह हुआ और मुझे विश्वास है कि यह एक एलियन था !!”
View this post on Instagram
फैंस का रिएक्शन
छवि मित्तल के इस पोस्ट पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने इसे सीरियस (Sirius) बताया, जो रेनबो स्टार है. फैन ने लिखा, “यह इंद्रधनुष का तारा सीरियस है. वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण, सीरियस आकाश में कम होने पर रंगों का एक स्पेक्ट्रम दिखाता है.” वहीं, कुछ इसे सैटेलाइट बता रहे हैं. इसलिए फैंस उनके वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
छवि मित्तल को कुछ महीनों पहले ब्रेस्ट कैंसर हो गया था. इसके बाद से ही एक्ट्रेस काफी लाइमलाइट में हैं. उन्हें अक्सर ट्रोल भी किया जाता है, जिसका वह मुंहतोड़ जवाब देती दिखाई देती हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: चिकन को लेकर शालीन भनोट पर भड़के Salman Khan, खूब सुनाई खरी-खोटी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)