'मुझे भुला दिया...', कैंसर से जूझ रहीं छवि मित्तल का जब अपने ही लोगों ने छोड़ दिया था साथ, एक्ट्रेस का छलका दर्द
Chhavi Mittal: छवि मित्तल ने लिखा- 'कैंसर के साथ मेरा अनुभव सबसे दर्दनाक था, इसलिए नहीं कि मैं दर्द को सहन नहीं कर पा रही थीं, बल्कि इसलिए कि मेरे अपने लोगों ने मेरे साथ कैसा व्यवहार किया.'
Actress Chhavi Mittal: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस छवि मित्तल ने साल 2022 में ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई लड़ी. लेकिन छवि ने कैंसर को मात देकर एक नई लाइफ हासिल की. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने एक लंबा नोट लिखकर बताया कि उनका कैंसर कितना दर्दनाक था. छवि ने फैंस के साथ शेयर किया कि, उस मुश्किल समय के दौरान उनके अपने लोगों ने ही उनके साथ कितना गलत किया और उन्हें भूला दिया.
बीमारी में जब छवि मित्तल का हुआ था बुरा हाल
पोस्ट में छवि मित्तल ने लिखा- 'कैंसर के साथ मेरा अनुभव सबसे दर्दनाक था, इसलिए नहीं कि मैं दर्द को सहन नहीं कर पा रही थीं, बल्कि इसलिए कि मेरे अपने लोगों ने मेरे साथ कैसा व्यवहार किया, मेरे बारे में भूल गए, मेरी परवाह नहीं की.' हालांकि छवि ने कहा कि वह आज एक मजबूत इंसान हैं और इस बात से खुद को परेशान नहीं करतीं कि दूसरे उनके बारे में क्या सोचते हैं.'
View this post on Instagram
उन्होंने ये भी बताया कि, 'अब उन्हें किसी से कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि उम्मीदों से केवल दुख ही मिलता है. उन्होंने आगे कहा, 'किसी के पास पूरी लाइफ नहीं है और मेरे पास भी नहीं है, इसलिए मैं अपनी परेशानियों से खुद निपट सकती हूं और अपनी जरूरतों का ध्यान रखना, खुशी की तरफ पहला कदम है.'
'मैं अभी तक वहां नहीं हूं'
छवि मित्तल ने आगे लिखा- 'नहीं, मैं अभी तक वहां नहीं हूं और मैं अभी भी छोटे कदम उठा रही हूं. लेकिन मैं यहां तक आ गई हूं.. 2 साल.. एक समय में सिर्फ एक दिन लेते हुए..कौन है, मुझे पूरे रास्ते जाने से रोकने के लिए.'
View this post on Instagram
बता दें कि अप्रैल साल 2022 में, छवि मित्तल ने खुलासा किया था कि उन्हें पहली स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था. उनकी छह घंटे लंबी सर्जरी हुई और बाद में उन्हें कैंसर से जंग जीत ली. छवि मित्तल को 'घर की लक्ष्मी बेटियां', 'बंदिनी' और 'विरासत' जैसे शो के लिए जाना जाता है.
यह भी पढ़ें: Ileana D'Cruz ने इस वजह से फिल्मों से बना ली है दूरी, बताया क्यों किया 'दो और दो प्यार' में काम