Chhavi Mittal Trolls: कैंसर अनाउंसमेंट पोस्ट पर छवि मित्तल को आए थे नफरत भरे कमेंट्स, एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
Chhavi Mittal Trolls: टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने हाल ही में एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
![Chhavi Mittal Trolls: कैंसर अनाउंसमेंट पोस्ट पर छवि मित्तल को आए थे नफरत भरे कमेंट्स, एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब Chhavi Mittal reply to Trolls Chhavi Mittal Trolls: कैंसर अनाउंसमेंट पोस्ट पर छवि मित्तल को आए थे नफरत भरे कमेंट्स, एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/0329a90eb45cab5bf843287528c54a3a1657883073_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhavi Mittal Trolls: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री छवि मित्तल (Chhavi Mittal) एक मजबूत महिला हैं, जो अपने मुखर अंदाज और साहस से सभी को प्रेरित करती हैं. वह कैंसर जैसी बीमारी से साहस और मजबूती के साथ लड़ीं. हालांकि, इस बीच उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. यहां तक कि, जब उन्होंने अपने कैंसर की अनाउंसमेंट की थी, उस वक्त भी नेटिजंस को उन पर दया नहीं आई थी और वे एक्ट्रेस को नफरत भरे मैसेजेस भेज रहे थे. अब एक्ट्रेस ने इसको लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
छवि मित्तल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो छवि के कैंसर अनाउंसमेंट के दौरान की है, जबकि दूसरी फोटो उनके रिकवरी के बाद की है. इन तस्वीरों को लेकर नेटिजंस ने उन्हें ट्रोल किया था, जिसका जवाब अब एक्ट्रेस ने दिया है. छवि ने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखते हुए कहा, “इन दो तस्वीरों को मैंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. पहला मेरा ब्रेस्ट कैंसर अनाउंसमेंट का पोस्ट है, जबकि दूसरी पोस्ट कैंसर रिकवरी और प्रोग्रेस के दौरान की है. मैंने दोनों में एक जैसे ही कपड़े पहने हैं.”
छवि मित्तल ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे लिखा, “दोनों फोटोज में मेरे ब्रेस्ट थोड़े दिख रहे हैं. यहां तक कि, एक तस्वीर में मैंने अपनी टी-शर्ट को ऊपर उठाया हुआ है, जबकि कैंसर अनाउंसमेंट पोस्ट में मेरे ब्रेस्ट नजर आ रहे हैं. मैं कैंसर को लेकर भावुक थी, इस डर से लड़ रही थी. डर था कि, मैं पहले जैसे रह पाऊंगी, या मुझे समझौता करना पड़ेगा. इस पोस्ट के बाद नेटिजंस ने मुझे प्यार दिया. कैंसर से लड़ते हुए मैंने अपने भीतर साहस जुटाया और तय किया कि कुछ भी हो, कैंसर के बाद जीवन की गुणवत्ता बेहतर होगी.. क्योंकि इस लड़ाई के बाद अगर मैं जीवित रही तो मैं केवल मजबूत होऊंगी, पहले से कहीं ज्यादा!”
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, जहां उनकी तस्वीरों ने उन्हें दूसरों के लिए साहसी बना दिया, वहीं इसकी वजह से उन्हें काफी हेट कमेंट्स का भी सामना करना पड़ा. उन्होंने लिखा, "दूसरी फोटो शेयर करने पर मुझे नफरत भरे कमेंट्स मिले जैसे “सब कुछ शेयर नहीं करना चाहिए”, "यह सम्मानजनक नहीं है", "पता नहीं वह क्या बनने की कोशिश कर रही हैं" आदि ... मैं आपको बता दूं, प्रिय महिलाओं,… यह डबल स्टैंडर्ड है.”
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)