ट्रोलिंग को लेकर परेशान हुईं Chhavi Mittal, बोलीं- ‘कैंसर के 7 महीने बाद भी इमोशनल होकर रोने लगती हूं’
Chhavi Mittal On Trolls: छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री छवि मित्तल ने सोशल मीडिया पर उन लोगों पर गुस्सा जाहिर किया है, जो उनके ब्रेस्ट कैंसर को लेकर असंवेदनशील कमेंट्स करते हैं.
Chhavi Mittal On Trolls: टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mitta) अपने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर मुखर रही हैं. उन्होंने हर एक पल को फैंस के साथ शेयर किया और महिलाओं को जागरुक भी किया. हालांकि, अक्सर उन्हें ट्रोल भी कर दिया जाता है. हाल ही में, एक्ट्रेस को बिकिनी फोटोज के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. अब उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
छवि मित्तल ने ट्रोलिंग का दिया जवाब
छवि मित्तल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक यूजर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें लिखा है “ब्रेस्ट कैंसर में ब्रेस्ट काटने नहीं पड़ते हैं?” इस असंवेदनशील कमेंट का जवाब देते हुए छवि ने लिखा, “हां. यह संवेदनहीनता अब भी होती है. मैंने हाल ही में एक समुद्री बीच से वेकेशन की कुछ तस्वीरें/ रील्स पोस्ट की थीं और इस कमेंट ने मेरे अटेंशन खींचा. मेरा ब्रेस्ट की चर्चा यहां एक सामान की तरह की जा रही है. मैं एक ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर हूं और इस ऑर्गन को जिंदा रखने के लिए मैंने बहुत संघर्ष किया है.”
छवि मित्तल ने आगे लिखा, “मैं इस मुद्दे के आसपास की जिज्ञासा को पूरी तरह से समझती हूं, एक छोटी सी संवेदनशीलता आपको चोट नहीं पहुंचाएगी, क्या आपको नहीं लगता? यह शख्स तो यहां तक कह चुका है कि "सेलेब्स इस तरह के कमेंट्स के आदी होते हैं". खैर, सेलेब्स भी इंसान हैं. उनमें आम इंसानों की तरह इमोशंस होते हैं. उन्हें सामान्य इंसानों की तरह कैंसर हो जाता है. वे सामान्य इंसानों की तरह जीवित रहते हैं या दम तोड़ देते हैं. नहीं! जो शारीरिक और साथ ही जीवन भर चलने वाले भावनात्मक नतीजों से लड़ते हैं, उन्हें इस तरह के असंवेदनशील कमेंट की "आदत" नहीं होती है.”
View this post on Instagram
छवि ने बताया अपने ब्रेस्ट कैंसर का प्रॉसिसर
छवि मित्तल ने यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “महिलाओं की समझ के लिए बता दूं कि सर्जरी कैसे काम करती है. लम्पेक्टोमी, जो मैंने किया था. इसमें सिर्फ गांठ को हटा जाता है. मास्टक्टोमी में कैंसर के फैलाव के कारण पूरे ब्रेस्ट को हटा दिया जाता है. मैं आपको समय-समय पर जानकारी देती रहती हूं. ब्रेस्ट को पहले जैसा दिखने के लिए मैंने रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी भी करवाई थी. यह मेरी लैटिसिमस डॉर्सी मांसपेशी के एक टुकड़े को काटकर और एक मिनी फ्लैप बनाकर किया गया था. मास्टेक्टॉमी के मामले में सिलिकोन का विकल्प चुना जा सकता है. मुझे सिलिकोसिस की जरूरत नहीं थी.”
छवि ने कहा, “मैं बता दूं कि कैंसर से बचना मेरे लिए जीवन बदलने वाला अनुभव रहा है. यह एक नई जिंदगी है, जिसे मैं जी रहा हूं और यह पहले वाले जैसा नहीं है. 7 महीने हो गए हैं और मैं अभी इमोशनल होकर रोने लगती हूं. इसमें मेरी गलती नहीं है, लेकिन ये डेली होता है. मैं इससे बच गई. ऐसे शरीर की मालकिन होना सम्मान की बात है.”
यह भी पढ़ें- TMKOC: न्यू ईयर पर हद से ज्यादा ग्लैमरस हुईं 'सोनू', 'बापू जी' ने भी नए लुक से फैंस को कर दिया हैरान