Chikoo Ki Mummy Durr Kei के अभिनेता तन्मय नागर इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट, रिश्ते के बारे में खुद किया खुलासा
Chikoo Ki Mummy Durr Kei Serial: तन्मय नागर ने बताया कि कैसे उनकी मुलाकात तितली में नजर आने वाली निशी से हुई और उन्हें प्यार हो गया. उन्होंने कहा, ''हम एक शो के दौरान मिले थे. हमने साथ काम किया.
![Chikoo Ki Mummy Durr Kei के अभिनेता तन्मय नागर इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट, रिश्ते के बारे में खुद किया खुलासा Chikoo Ki Mummy Durr Kei actor Tanmay Nagar on dating Titli actress Nishi Singh Chikoo Ki Mummy Durr Kei के अभिनेता तन्मय नागर इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट, रिश्ते के बारे में खुद किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/10/389ce5cdc2b86e4a6ad4a93795f04c261691688222723618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Actor Tanmay Nagar: स्टारप्लस पर आने वाला शो चीकू की मम्मी दूर की फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस सीरियल की कहानी और स्टार्स की वजह से यह सीरियल दर्शकों के दिलों में जगह बनाता जा रहा है. हाल ही में इस शो के एक्टर तन्मय नागर ने ईटाइम्स टीवी से बात की कि कैसे उनकी मुलाकात तितली में नजर आने वाली निशी से हुई और उन्हें प्यार हो गया.
अभिनेता तन्मय नागर इस अभिनेत्री को कर रहे हैं डेट
उन्होंने कहा, ''हम एक शो के दौरान मिले थे. हमने साथ काम किया. हम एक दूसरे को पसंद करने लगे. कुछ दिनों तक साथ में शूटिंग करने के बाद मैंने उसे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया. अभिनेता तन्मय नागर और निशी सिंह दो साल से एक साथ हैं. काम करने के दौरान सेट पर ही इन दोनों की मुलाकात हुई और प्यार परवान चढ़ा. हम कॉफी आउटिंग के लिए एक-दूसरे से मिलने लगे. हमने दोस्ती के रिश्ते से शुरुआत की और एक-दूसरे की तरफ हमारी पसंद बढ़ती चली गई.
View this post on Instagram
एक्टर ने बताया कि तब से हम साथ हैं. हम बहुत खुश हैं और बेहद प्यार में हैं. हमने शादी के लिए ऐसी कोई योजना नहीं बनाई है' हम तभी कोई स्टेप उठाएंगे, जब हमें लगेगा कि समय हमारे लिए सही है.'' चीकू की मम्मी दूर की के अभिनेता ने कहा, मुझे याद है कि हम 21 जनवरी 2021 को मिले थे और 7 अगस्त 2021 से डेटिंग शुरू कर दी थी. हमने कुछ दिन पहले अपने रिश्ते के 2 साल पूरे किए'.
हाल ही में कपल के रिश्ते को हुए 2 साल पूरे
बता दें कि अभिनेता तन्मय को "एक महानायक: डॉ. बी.आर. अम्बेडकर" में अभय जोशी की भूमिका निभाने के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने शेयर किया कि वह कभी भी 9-5 की नौकरी नहीं करना चाहते थे. मैं हमेशा से कुछ अलग करना चाहता था. मैं क्रिकेटर बनना चाहता था. अभिनय मेरे दिमाग में नहीं था.
जब तन्मय ने चुराये थे पापा की जेब से पैसे
तन्मय नागर ने बताया कि एक बार मैंने पायलट कोर्स की किताब खरीदने के लिए अपने पिता से कुछ पैसे चुराये. कोर्स बहुत महंगा था. इसलिए मैंने उन सपनों को छोड़ दिया. मैंने अभिनय से पहले एक मॉडल के रूप में शुरुआत की थी. तन्मय हाल ही में रिलीज़ हुए विजय वर्मा और श्वेता त्रिपाठी अभिनीत वेब शो का भी हिस्सा रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)