Simran Tomar Transformation: एक्ट्रेस सिमरन तोमर को शो चीकू की मम्मी दूर की से फेम मिला. उनकी परफॉर्मेंस को पसंद किया गया. एक्ट्रेस ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा,'जब मैंने चीकू... किया था तो मैं थोड़ी चबी थी और एक टेलीविजन एक्ट्रेस के स्टैंडर्ड के हिसाब से नहीं थी. लेकिन मुझे वो रोल मिल गया था, क्योंकि शो बॉडी शेमिंग पर था और मेकर्स को मेरे वजन को लेकर कोई दिक्कत नहीं थी. '


एक्ट्रेस ने घटाया 17 किलो वजन


टाइम्स ऑफि इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन जैसे ही शो चीकू... रैपअप हुआ और मैंने दूसरे रोल्स के लिए ऑडिशन देने शुरू किए. लेकिन मेरे चबी लुक्स की वजह से मैं रिजेक्ट हो गई. मेरे लिए ये मुश्किल समय था. मैं अपने वजन को लेकर खुश थी. लेकिन फिर मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ बैठे और उन्होंने मुझे फ्लेक्सिबल होने की सलाह दी.


वजन घटाने के बाद मिला काम


'अब मैंने 17 किलो वजन कम किया है और अब मैं और वजन कम नहीं करूंगी. मैं अब एक परफेक्ट टीवी हीरोइन की कैटेगरी में हूं. 17 किलो वजन कम करने के बाद आखिरकार मुझे टीवी पर काम करने का मौका मिला. टीवी इंडस्ट्री में लीड के लिए बहुत सारे माइंडसेट इश्यूज हैं.'


वजन कम होने से हुआ ये फायदा


आगे उन्होंने कहा, 'अब मैं ज्यादा हेल्दी फील कर रही हूं. पहले शायद मैं स्ट्रेस की वजह से बिंज इटिंग करती थी, जो कि मैं अब नहीं कर रही हूं. मुझे हार्मोनल इश्यूज थे. और वजन कम से मेरी हेल्थ कंडीशन में सुधार आया है. इमोशनली, ये मेरे लिए बहुत चैलेंजिग था.'


ये भी पढ़ें- 'Rakhi Sawant ने जब मुझसे शादी की तो उनका तलाक नहीं हुआ था', जेल से बाहर आते ही आदिल ने कई ये खुलासे