Chiranjeevi Hanuman: स्टार प्लस पर तमाम दिलचस्प और मजेदार कंटेंट के शो दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. ये शो अपने इमोशनल ड्रामा तो कभी अपने ट्विस्ट और टर्न से लोगों को स्क्रीन से बांधे रखते हैं. अनुपमा जैसा शानदार शो तो दर्शकों का सबसे ज्यादा फेवरेट है. ये सीरियल महिला सशक्तिकरण को दर्शाता है. इसी के साथ ये टीवी का नंबर 1 शो भी बना हुआ है.
वहीं स्टार प्लस का ही शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'तेरी मेरी डोरियां', 'इमली', 'ये है चाहतें', 'तितली', 'बातें कुछ अनकही सी', और 'कह दूं तुम्हें 'भी दर्शकों के फेवरेट शो हैं. इन सीरियल में फैमिली ड्रामा और रोमांस दर्शकों को काफी पसंद आता है. वहीं अब स्टार प्लस पर ही एक माइथोलॉजिकल सीरियल का शुभारंभ होने जा रहा है. इस शो में भगवान राम-हनुमान की भक्ति और शक्ति की गाथा को दिखाया जाएगा.
जल्द शुरू होने वाला है 'चिरंजीवी हनुमान: राम भक्ति रुद्र शक्ति'
बता दें कि स्टार प्लस ने एक बार फिर इतिहास में एंट्री की है और अपने दर्शकों के लिए सबसे आइकॉनिक गाथा, 'चिरंजीवी हनुमान: राम भक्ति रुद्र शक्ति'लेकर आया है. इस ऐतिहासिक शो की असाधारणता और भव्यता का अनुभव जल्द ही दर्शकों को होगा. इस एपिक कहानी में शक्तिशाली हनुमान की मदद से सीता को रावण के चंगुल से बचाने की राम की खोज को दर्शाया गया है. ये शो भगवान हनुमान की यात्रा पर प्रकाश डालेगा. यह एक टाइमलेस ड्रामा है जो दर्शकों को किरदारों की भव्यता और शो को एक एपिक और ताज़ा नजरिए से याद दिलाने में मदद करेगा.
'चिरंजीवी हनुमान: राम भक्ति रुद्र शक्ति' स्टार प्लस पर होगा टेलीकास्ट
मेकर्स ने सिया के राम और महाभारत जैसे शो का भी निर्माण किया था. वहीं अब शक्ति और भक्ति की गाथा के साथ शो चिरंजीवी हनुमान लाया जा रहा है. ये शो निश्चित रूप से दर्शकों के दिलों में किरदारों की छाप छोड़ेगा. इसी के साथ भगवान हनुमान की गाथा का वर्णन करने वाला ये शो स्टार प्लस पर प्रसारित होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
यह भी पढ़ें: Ask SRK: 'भाई दामाद जैसा है हमारा...' Virat Kohli के बारे में पूछने पर Shah Rukh Khan ने दिया ये जवाब