लिप फिलर के बाद क्लोई कार्दशियन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर, यूजर्स ने किया ट्रोल
हाल ही में शेयर की गई क्लोई की तस्वीर यूजर्स को पसंद नहीं आई. उन्हें क्लोई कार्दिशियन का लिप फिलर करने का फैसला पसंद नहीं आया. इतना ही नहीं इन कमेंट्स से परेशान होकर उन्हें अपने सोशल मीडिया का कमेंट ऑप्शन बंद करना पड़ा.
क्लोई कार्दशियन मशहूर सेलिब्रिटी किम कार्दशियन की बहन हैं. उनकी तरफ से इंस्टाग्राम पर शेयर की गई नई तस्वीरों की सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स को क्लोई कार्दिशियन का लिप फिलर करने का फैसला पसंद नहीं आया. इतना ही नहीं इन कमेंट्स से परेशान होकर उन्हें अपने सोशल मीडिया का कमेंट ऑप्शन बंद करना पड़ा.
View this post on InstagramHey glow!!! ✨ #ad Shout out to Melissa @skinthesisinc for my healthy glowing skin ????
क्लोई ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर खुद की एक तस्वीर साझा की थी, जो उनके द्वारा ली गई एक स्किनकेयर उपचार के बाद की तस्वीर थी. अगले दिन उनकी इस तस्वीर ने उनके प्रशंसकों को काफी निराश किया. कई ने तो यह भी कह डाला कि वे उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं.
मिरर डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रीटमेंट के बाद क्लोई द्वारा साझा की गई तस्वीरों में वह लाइन-फ्री फेस के साथ बड़ा पाउट करते नजर आ रही थी. 9.7 करोड़ से अधिक उनके फॉलोअर्स ने उनके लुक को लेकर अपनी राय साझा की.
एक ने लिखा, "भाई क्लोई कार्दशियन अब कौन है? वह बिल्कुल भी पहले की तरह नहीं दिख रही हैं."
हाल ही में उनकी बहन काइली जेनर खबरों में थीं. 20 साल की उम्र में मां बनीं काइली की ने अपनी 18 साल की बेटी के बारे को लेकर एक बयान दिया है.
काइली जेनर अपनी बेटी स्टोर्मी को ज्यादा स्मार्ट समझती हैं. काइली ऐसा इस लिए मानती हैं क्योंकि उनकी बेटी वह हर रोज एक नया शब्द कहती है. काइली ने ईऑनलाइन डॉट कॉम को बताया, "वह हर रोज एक नया शब्द कहती है. आज सुबह उसने ट्रैम्पोलाइन कहा. मैंने कहा कि तुम्हें कैसे पता कि ट्रैम्पोलाइन कैसे कहते हैं? तुम महज डेढ़ साल की हो. वह बहुत स्मार्ट है."
काइली ने इससे पहले कहा था कि उनकी जिंदगी उस वक्त तक शुरू नहीं हुई थी जिस वक्त तक उन्होंने अपनी बच्ची को जन्म नहीं दिया था.
काइली ने कहा, "अब चीजों को देखने का मेरा नजरिया पहले से ज्यादा सकारात्मक है और मुझे वाकई में लगता है कि उसके आने से पहले मेरी जिंदगी शुरू ही नहीं हुई थी. मुझे हमेशा से ही पता था कि मैं एक यंग मदर बनना चाहती हूं. मुझे याद है कि लोग पूछा करते थे, 'क्या तुम इसके लिए तैयार हो?' और मुझे हमेशा से पता था कि मैं तैयार थी, लेकिन आपको उस प्यार और एहसास के बारे में तब तक पता नहीं चलता जब तक आपके पास बच्चा न हो."