Choreographer Geeta Kapur On Her Body Shaming: गीता कपूर (Geeta Kapur) कोरियोग्राफी की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. गीता कपूर ने साल 2009 से ही डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' (Dance India Dance) को जज करना शुरू कर दिया था. गीता कपूर को उनके फैन्स गीता मां के नाम से भी पुकारते हैं. हाल ही में गीता कपूर ने खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें शो के शुरुआती दिनों में बॉर्डी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था.


मनीष पॉल (Manish Paul) के साथ उनके पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान गीता कपूर ने इस बात का खुलासा करते हुए पर्सनल लाइफ को लेकर कई जानकारी दी. शो के दौरान जब गीता से सोशल मीडिया कमेंट्स और लोगों की धारणा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वो अब इन सब चीजों से परेशान नहीं होती हैं. गीता कपूर ने आगे यह भी बताया कि शो के शुरुआती दिनों में उन्हें इन कमेंट्स से जरूर फर्क पड़ता था.


'उन दिनों आते थे वाहियात मेल'


गीता कपूर ने बीते दिनों को याद करते हुए बताया कि उन दिनों में फैन मेल आता था और मुझे इतनी गंदी और वाहियात किस्म की चीजें आती थी. उन्होंने बताया को ये सब देखकर वो एक दिन बहुत मायूस भी हो गई थीं कि आखिर उनके साथ ये क्या हो रहा है? और आखिर मेरा काम कोई क्यों नहीं देख रहा? गीता कपूर ने आगे यह तक कहा कि टेरेंस एक अच्छा दिखने वाला लड़का था और रेमो के पास आगे के लिए एक पसैनैलिटी थी और हर कोई कह रहा था 'तुम वहां पे क्यों?'  तुम्हारा वहां पर क्या काम है? मोटी...मुझे इस तरह के मैसेज आया करते थे, जिससे मैं परेशान थी.


'वो मेरे लिए कठिन समय था'


गीता कपूर ने आगे बताया कि वो एकमात्र ऐसा समय था जिसमे मुझे वास्तव में कठिन समय दिखाया. उन्होंने कहा तब मेरे टीम के सदस्यों ने मुझसे कहा कि क्या ऐसे लोगों की राय उनके लिए मायने रखती है और फिर मुझे एहसास हुआ कि मुझे ऐसे लोगों की परवाह नहीं करनी चाहिए. कौन हैं ये लोग जो मुंह छिपाकर कमेंट कर रहे हैं? क्या वे मेरी जगह पर हैं? और क्या वे मेरे लिए कमा रहे हैं? नहीं, क्या वे मेरा घर चला रहे हैं? नहीं, तो क्या वे मायने रखते . तब से मैं सिर्फ पॉजिटिव कमेंट्स पर ही ध्यान देती हूं.


'अगली बार हमें चेक करना होगा...', प्रेग्नेंसी की खबरों पर Rubina Dilaik ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर लिखी ये बात