Bhansali की फिल्म हीरामंडी का हिस्सा होने के मामले पर Choti Sardarni फेम Nimrit Kaur Ahluwalia ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान
कलर्स टीवी के शो छोटी सरदारनी में नजर आने वाली निमृत कौर अहलूवालिया बहुत जल्द संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट हीरामंडी का हिस्सा बनने जा रही हैं.
![Bhansali की फिल्म हीरामंडी का हिस्सा होने के मामले पर Choti Sardarni फेम Nimrit Kaur Ahluwalia ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान Choti Sardarni fame Nimrit Kaur Ahluwalia breaks silence on being part of Project Hiramandi Bhansali की फिल्म हीरामंडी का हिस्सा होने के मामले पर Choti Sardarni फेम Nimrit Kaur Ahluwalia ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/1022b00a2884fc02dd84f5f915c79449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी शो छोटी सरदारनी में नजर आने वाली एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. खबर है कि एक्ट्रेस बहुत जल्द संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट हीरामंडी (Heeramandi) से अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं. लेकिन हाल ही में इस मामले पर एक्ट्रेस का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बताया की इन खबरों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.
निमृत ने किया ये खुलासा
दरअसल हाल ही में ईटाइम्स ने निमृत कौर को उनके ओटीटी डेब्यू को लेकर एक मैसज किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि, 'हीरामंडी' में उनके शामिल होने के बारे में सुनकर अच्छा लगा, वहीं इसके जवाब में एक्ट्रेस ने लिखा कि, "इसमें कोई सच्चाई नहीं है." एक्ट्रेस के इस जवाब से तो ये साफ हो जाता है कि वो इस वेब सीरीज का हिस्सा नहीं है.
पहले मिली थी ये जानकारी
वहीं इससे पहले स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने पोर्टल को ये जानकारी दी थी कि, निमृत जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं और संजय लीला भंसाली की आने वाली वेब सीरीज हीरामंडी में वो एक दिलचस्प भूमिका निभाने जा रही हैं.
इस कहानी पर आधारित है वेब सीरीज
वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए, संजय लीला भंसाली ने बताया था कि, हीरामंडी में लाहौर के शिष्टाचार और अज्ञात सांस्कृतिक पहलुओं की कहानियों को दिखाया जाएगा. इसके साथ ही इसमें 1947 के पहले की झलक भी देखने को मिलेगी. इस सीरीज का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर किए जाने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 15: Salman Khan ने Biwi No.1 के गाने 'जंगल है आधी रात है' पर किया डांस, देखें नया प्रोमो
Kaun Banega Crorepati 13: Pratik Gandhi ने वेब सीरीज Scam 1992 के लिए बढ़ाया था 18 किलो वजन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)