Choti Sarrdaarni Fame Mansi Sharma: टीवी सीरियल 'छोटी सरदारनी' फेम मानसी शर्मा के घर पर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. मानसी शर्मा टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक हैं. 'महाभारत' से भी मानसी शर्मा काफी पॉपुलर हुईं हैं. एक्ट्रेस के पति युवराज सिंह भी किसी पहचान के मोहताज नहीं है.
'छोटी सरदारनी' फेम एक्ट्रेस Mansi Sharma के घर आईं नन्ही परी
बता दें कि युवराज हंस सूफी गायक हंसराज के बेटे हैं. मानसी शर्मा और उनके पति ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए ये गुड न्यूज दी है. इस कपल के घर बेटी ने जन्म लिया है. मानसी शर्मा दूसरी बार मां बनी हैं. उनको पहले से एक बेटा भी है. एक्ट्रेस ने दोबारा मां बनने की खबर इस साल अप्रैल में अपने फैंस को दी थी.
इन दिनों फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने इस साल पैरेंट्स बनने की घोषणा की है. तन्वी ठक्कर से लेकर दीपिका कक्कड़, इशिता दत्ता, आशका गोराडिया और कई एक्ट्रेसेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया है. हाल ही में रुबिना दिलैक ने भी फैंस को प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी दी है. मानसी शर्मा भी उनमें से एक हैं जिन्होंने इस साल की शुरुआत में दूसरे बच्चे के साथ गर्भवती होने की घोषणा की थी.
मानसी और युवराज ने घर में आई नन्ही परी का वेलकम किया है. कपल के दोस्तों ने भी सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं शेयर कीं और मानसी और युवराज ने उन्हें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया.
यह भी पढ़ें: गोपी बहू बनकर हर घर में छाईं थी Gia Manek, फिर इस एक गलती की वजह से तबाह हुआ एक्ट्रेस का करियर!