क्रिसमस पर 'बिग बॉस' के घर में पहुंचे कई खास मेहमान, देखिए अपने खाने से कैसे इम्प्रेस कर रहे हैं ये घरवाले
बिग बॉस ने इन सभी सितारों को घर में यूं ही नहीं भेजा है, बल्कि घरवालों को एक खास टास्क भी दिया है. बिग बॉस की तरफ से दिए गए इस टास्क में ये घरवाले इन सभी मेहमानों को अपने खास पकवानों से खुश करने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं.

नई दिल्ली: आज क्रिसमस के मौके पर बिग बॉस के घर में कई खास मेहमान पहुंचने वाले हैं. रुबीना दिलैक, जय भानुशाली, अर्जुन बिजलानी, जैस्मीन भसीन और निमरित अहलुवालिया जैसे छोटे परदे के बड़े सितारों ने घर में एंट्री ली है, लेकिन साफ कर दें कि ये कंटेस्टेंट नहीं बल्कि मेहमान बनकर घर के अंदर पहुंचे हैं.
बिग बॉस ने इन सभी सितारों को घर में यूं ही नहीं भेजा है, बल्कि घरवालों को एक खास टास्क भी दिया है. बिग बॉस की तरफ से दिए गए इस टास्क में ये घरवाले इन सभी मेहमानों को अपने खास पकवानों से खुश करने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं.
कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें ये पांच मेहमान घर में एंट्री करते नज़र आ रहे हैं. एंट्री करते ही सिद्धार्थ अपने स्टॉल पर मेहमानों को लाने की कोशिश में लगते नज़र आ रहे हैं. वीडियो देखने से लगता है कि इस टास्क में दो टीमें बनाई गई हैं. अब जिस टीम को खाने के बदले में ज्यादा पैसे मिलेंगे वही टास्क जीतेगी.
पारस कहते नज़र आते हैं, "ये लोग साफ सफाई का खयाल नहीं रखते हैं. बहुत ही गंदे हैं. नीचे बैठकर प्याज़ छील रहे हैं. हम ऊपर छीलते हैं." घर में पहुंचे जय भानुशाली, आसिम रियाज़ और शहनाज़ से कहते हैं, "आसिम और शहनाज़ आप समझ लीजिए मैं एक फाइव स्टार होटल में आया हूं. तो आपको फाइव स्टार के तरीके से ही बेचना है. और बताना है कि ये डिश क्या है."
जय के कहने पर आसिम खास अंदाज़ में उन्हें डिश के बारे में बताते हैं. जबकि उस दौरान शहनाज़ जय पर किसी चीज़ से हवा करती नज़र आ रही हैं. इसके बाद जय कहते हैं कि जिस तरह से ये खाना बना है, उस हिसाब से तो पैसे लेने चाहिए, देने नहीं चाहिए.
इस बीच शेफाली बग्गा अर्जुन बिजलानी को बड़े प्यार से खाना खिलाती नज़र आती हैं. जैस्मीन भसीन, शहनाज़ की तारीफ करती हैं. इसके साथ ही वो ये भी कहती हैं कि मुझे कभी कभी जलन भी होती है क्योंकि कभी थोड़ी ऐसी फ्रेंडशिप मेरी भी थी इसके (सिद्धार्थ) साथ.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

