Christmas 2023: टीवी इंडस्ट्री में मची क्रिसमस की धूम, स्टार प्लस के सेलेब्स ऐसे सेलिब्रेट करेंगे त्योहार
Christmas 2023: स्टार प्लस के शो तेरी मेरी डोरियां से अंगद का कहना है कि 'मैं बिना किसी शक इसे अपनी बेटी के साथ मनाऊंगा. मैं उसे बहुत सारे गिफ्ट दूंगा.
Merry Christmas 2023: दिसंबर के महीने में सब अपने क्रिसमस की प्लानिंग शुरू कर रहे हैं. अब सब क्रिसमस का इंतजार कर रहे हैं. टीवी के कलाकारों ने भी अपने तैयारियां रिवील की हैं और खुद भी एक्साइटेड हैं क्रिसमस को मनाने के लिए. ऐसे में स्टार प्लस के शोज से दर्शकों को पसंदीदा कलाकार अपने क्रिसमस के प्लान से पर्दा उठा रहे हैं.
टीवी इंडस्ट्री में मची क्रिसमस की धूम
स्टार प्लस के शो तेरी मेरी डोरियां से अंगद का कहना है कि 'मैं बिना किसी शक इसे अपनी बेटी के साथ मनाऊंगा. मैं उसे बहुत सारे गिफ्ट दूंगा और उसे ऐसा महसूस कराऊंगा किस ये सारे गिफ्ट्स सांता ने दिया है. मैं इसे उसके लिए एक खास दिन बनाने की कोशिश करता हूं, क्योंकि क्रिसमस आमतौर पर हर बच्चे का पसंदीदा त्योहार है'.
स्टार प्लस के सेलेब्स ऐसे सेलिब्रेट करेंगे त्योहार
शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से अभिरा ने कहा कि 'क्रिसमस के बारे में सबसे अच्छी चीज़ों में से एक जो मुझे पसंद है वह है मौसम; उस समय तक ठंड हो जाती है, और मुझे सर्दियां पसंद हैं. मैं अपने दोस्तों के साथ क्रिसमस मनाने और शहर के चर्चों में जाने की प्लानिंग बना रही हूं.
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से रोहित ने क्रिसमस को लेकर बताया है कि 'क्रिसमस मनाने का मेरा तरीका केक खाना, सीक्रेट सांता बनना, गिफ्ट देना और अपने परिवार के साथ डिनर करना है.
स्टार प्लस के शो पंड्या स्टोर से धवल का कहना है कि 'मैंने पिछले साल मनाली में क्रिसमस मनाया था; इस साल भी, अगर मुझे काम से छुट्टी मिलती है, तो मैं एक बार फिर मनाली में क्रिसमस मनाना पसंद करूंगा. मैं लोगों के लिए सांताक्लॉज बनना पसंद करूंगा और उनके जीवन में कुछ खुशियां लाऊंगा'.
यह भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना नहीं 'Animal' के लिए संदीप रेड्डी वांगा की पहली पसंद थी ये एक्ट्रेस, डायरेक्टर बोले- 'गलती हो गई'