CID Cast: ‘दया कुछ तो गड़बड़ है’ और ‘दया दरवाजा तोड़ दो’ जैसे डायलॉग्स तो आपको याद ही होंगे. जी हां, हम बात कर रहे हैं सोनी टीवी पर प्रसारित पॉपुलर टीवी शो ‘सीआईडी’ (CID) की, जिसने लंबे समय तक छोटे पर्दे पर राज किया था. ये शो एक-दो साल नहीं, बल्कि 20 सालों तक सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था और इसके डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबां पर होते हैं. भले ही ये शो खत्म हो गया है, लेकिन इनके स्टार कास्ट के बीच की दोस्ती खत्म नहीं हुई है.
हाल ही में, शो की पॉपुलर कास्ट फोरेंसिक विशेषज्ञ डॉ तारिका यानी श्रद्धा मुसाले (Shraddha Musale) ने अपने घर पर एक सीआईडी के कास्ट के साथ एक गेट-टूगेदर किया, जहां शो के सभी कास्ट मौजूद थे. इस इवनिंग पार्टी में आने वालों की लिस्ट में दयानंद शेट्टी (वरिष्ठ निरीक्षक दया की भूमिका निभाने वाले), आदित्य श्रीवास्तव (वरिष्ठ निरीक्षक अभिजीत की भूमिका निभाने वाले), दिनेश फडनीस (शो में इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक) थे. यही नहीं, सब-इंस्पेक्टर श्रेया की भूमिका निभाने वाली जानवी छेदा, इंस्पेक्टर अभिमन्यु की भूमिका निभाने वाले हृषिकेश पांडे, सब-इंस्पेक्टर पंकज के रूप में शो में शामिल हुए अजय नागरथ भी इस गेट-टूगेदर में शामिल हुए थे.
अजय नागरथ ने इसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें सभी को फुल ऑन मस्ती के मूड में देखा जा सकता है वाइन त. टेस्टी फूड से लेकरक सभी ने खूब सारी मस्ती की और उनकी तस्वीरें इस बात का सबूत हैं. सीआईडी के कास्ट को यूं साथ में देखना उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
यह भी पढे़ें