CID के 'फ्रेडी' Dinesh Phadnis के निधन पर को-एक्टर हृषिकेश ने जताया शोक, पोस्ट कर लिखा- 'हमने परिवार का एक सदस्य खो दिया...'
Dinesh Phadnis Passed Away: सीआईडी का हिस्सा रहे हृषिकेश पांडे ने दिनेश फड़निस उर्फ फ्रेडी के निधन पर शोक जताया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट की है.
![CID के 'फ्रेडी' Dinesh Phadnis के निधन पर को-एक्टर हृषिकेश ने जताया शोक, पोस्ट कर लिखा- 'हमने परिवार का एक सदस्य खो दिया...' CID Inspector Sachin fame Hrishikesh Pandey reacted on Dinesh Phadnis aka Freddy death CID के 'फ्रेडी' Dinesh Phadnis के निधन पर को-एक्टर हृषिकेश ने जताया शोक, पोस्ट कर लिखा- 'हमने परिवार का एक सदस्य खो दिया...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/05/2fa080ba4c7befe83c66d65b5e8e34cc1701768509297618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dinesh Phadnis: सीआईडी फेम दिनेश फडनीस, जिन्होंने शो में फ्रेडी का किरदार निभाया था, के निधन से टीवी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है. एक्टर को कई स्वास्थ्य समस्याओं के बाद मलाड के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कई दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद दिनेश ने रात 12.08 बजे अंतिम सांस ली.
दिनेश फड़नीस के निधन पर को-एक्टर हृषिकेश ने जताया शोक
CID में इंस्पेक्टर सचिन का किरदार निभाने वाले एक्टर हृषिकेश पांडे ने दिनेश फडनीस के निधन पर शोक जताया है. एक्टर ने कहा- 'मैं यहां उनके अंतिम संस्कार के लिए आया हूं. यह हम सभी के लिए काफी चौंकाने वाला था. वह दिल के दौरे से पीड़ित नहीं थे, जैसा कि मीडिया ने बताया था. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था', जब हम शूटिंग करते थे तो उन्हें हार्ट से संबंधी कई समस्याएं थीं. उनका निधन बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और परेशान करने वाला है'.
'हमने परिवार का एक सदस्य खो दिया...'
सीआईडी के दिनों की यादें शेयर करते हुए हृषिकेश ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, 'विश्वास नहीं हो रहा कि परिवार का एक सदस्य खो गया...'. हृषिकेश ने आगे कहा, 'वह एक प्यारे इंसान थे. हम सभी के बीच, वह हमेशा मजाकिया और मनोरंजक थे. ऐसा लगता है जैसे हमने परिवार का एक सदस्य खो दिया है'.
दिनेश के परिवार के सदस्यों के बारे में बात करते हुए, हृषिकेश ने कहा, 'उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं. उनके माता-पिता का निधन बहुत पहले हो गया था. इसके अलावा, उन्होंने अपने रिश्तेदारों से एक बच्ची को गोद लिया था. इसलिए उनकी पत्नी और एक बेटी है. भगवान उन्हें इससे निपटने की शक्ति दे'.
इन सेलेब्स ने जताया शोक
दिनेश फडनीस के निधन पर अंशा सैयद, जिन्हें 2011-2018 तक सब-इंस्पेक्टर पूर्वी के रूप में देखा गया था, ने कहा, 'बहुत सारी यादें हैं. हमने कई सालों तक साथ काम किया है. वह हमारे परिवार का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं, हम उन्हें हमेशा याद करेंगे'.
एसीपी प्रद्युम्न 1998-2018 की भूमिका निभाने वाले शिवाजी साटम भी दिनेश फडनीस के निधन पर काफी भावुक दिखे. सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत के रूप में नजर आने वाले आदित्य श्रीवास्तव श्मशान घाट पर शिवाजी के साथ खड़े थे.
यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम हर्षद चोपड़ा लेंगे टीवी शो से ब्रेक? फैंस को लगा झटका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)