गटर-गंदे पानी में करनी पड़ती थी शूटिंग, एक रूम किया शेयर, दया बोले- CID में मिलिट्री जैसा सेटअप
CID Shooting: शो में दया का रोल निभाने वाले एक्टर दयानंद शेट्टी ने बताया कि आखिर वो कैसे शूट करते थे. एक्टर ने बताया कि उन्हें 15-17 जगहों पर शूट करना पड़ता था.
CID Shooting: सीआईडी का नया सीजन आने वाला है. शो में पिछली बार की तरह दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव और शिवाजी साटम अहम रोल में नजर आएंगे. शो का पहला सीजन 20 साल तक चला था. अब एक्टर दयानंद शेट्टी ने शो की शूटिंग को लेकर बात की है.
CID के कल्चर के बारे में बात करते हुए दयानंद शेट्टी ने बताया कि सभी वहां पर एक-दूसरे को इज्जत के साथ ट्रीट करते थे. किसी भी बड़े या छोटे एक्टर के साथ अलग तरह का बिहेव नहीं किया जाता था. उन्होंने बताया कि वैसे तो सभी को अलग-अलग वैनिटी वेन मिलती थी लेकिन एक्टर्स मेकअप रूम एक ही शेयर करते थे.
एक्टर ने कहा- वहां पर कोई भेदभाव नहीं था. कोई भी बड़ा या छोटा एक्टर नहीं था और अगर कोई शो छोड़ने का प्लान कर रहा होता था तो भी किसी को अलग ट्रीट नहीं किया जाता था. हम सभी इंसान हैं और सभी को इज्जत से ट्रीट करते थे. ये मिलिट्री की तरह था, जहां हर कोई अपना काम करता था और कोई किसी को बड़ा या छोटा नहीं मानता था.
View this post on Instagram
शो की शूटिंग को लेकर एक्टर ने बताया- हमने कभी डायरेक्टर से नहीं कहा कि हम इसमें कूद नहीं सकते क्योंकि ये गंदा है. हमें सीन की जरुरत के हिसाब से सीवेज और गंदे पानी में उतरना पड़ता था. आप मना नहीं कर सकते. मिलिट्री लेवल पर शूटिंग की गई थी. सीआईडी का प्लस प्वॉइंट ये था कि हर दिन अलग होता था. लोकेशन और को-स्टार बदलते रहते थे. कभी कभी हमें बड़े स्टार्स के साथ शूट करना होता था और कभी कभी दूसरे एक्टर्स के साथ. हर एपिसोड में 15-17 लोकेशन होती थीं. तो हम कभी बोर नहीं होते थे.
बता दें कि शो का नया सीजन दिसंबर में शुरू होगा. शो का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- CID के 20 साल तक चलने के पीछे का राज, क्राइम के अलावा इन 5 वजहों ने बनाया था खास