खोजी वेबसाइट कोबरापोस्ट ने मंगलवार को स्टिंग ऑपरेशन के जरिए आरोप लगाया कि बॉलीवुड, म्यूजिक और टेलीविजन इंडस्ट्री की कई ऐसी हस्तियां हैं, जो पैसे लेकर राजनीतिक पार्टियों के पक्ष में प्रचार करती हैं. इस स्टिंग ऑपरेशन के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. कोबरापोस्ट ने कई नामी सितारों के वीडियो जारी किए, जिसमें वो पैसे लेकर किसी भी राजनीतिक पार्टी के प्रचार के लिए तैयार होते नज़र आ रहे हैं.


कोबरापोस्ट ने इस स्टिंग ऑपरेशन को 'ऑपरेशन कराओके' करार दिया गया है. स्टिंग ऑपरेशन से पता चला कि टीवी के कलाकारों में बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे पुनीत इस्सर, कॉमेडियन सुनील पाल और कृष्णा अभिषेक जैसे कलाकारों का नाम शामिल हैं.



स्टिंग ऑपरेशन के दौरान रिपोर्टर से बात करते हुए टेलीविजन के सबसे प्रसिद्ध चेहरों में से एक कृष्णा अभिषेक ने कहा, “हमारे साथ प्लस पॉइंट यह है कि हम बहुत सारे लाइव शो करते हैं. इसलिए हम इसे डिजिटल के लिए करेंगे, जहां हमारे लोग इसे शूट कर के दिखाएंगे. हमारे लाइव शो में 10,000 की ऑडियंस है, इसलिए हम देखेंगे कि मैं कैसे इसे अपनी बातों में शामिल कर लूं और वहां इसे शूट कर लिया जाए और फिर इसे ट्वीट कर कर दिया जाए.'' कृष्णा की इन बातों का मतलब ये हो सकता है कि ऐसा करने से लोगों को ऐसा महसूस हो कि वे शामिल भी नहीं नजर आएं और काम भी हो जाए.


अपने एक शो के बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरा पांचवा सीज़न आ रहा है और हम सितंबर से ही डेट को तय कर रहे हैं. आप विश्वास नहीं कर सकते कि हम क्या कर सकते हैं. मुझे चार टॉपिक दें दीजिए मैं अपने एंकर लिंक में इसे डालूंगा. हम उन्हें ये बात नहीं बताएंगे, लेकिन मैं इसे अपने एंकर लिंक में डाल लूंगा.''


कृष्णा की ही तरह इस लिस्ट में कई टीवी कलाकारों का नाम भी शामिल है, जिसमें- दीपशिखा नागपाल, रोहित रॉय, राहुल भट, राखी सावंत, अमन वर्मा, हितेन तेजवानी और पति गौरी प्रधान, सनी लियोनी, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल, उपासना सिंह और डांसर संभावन सेठ जैसे कलाकारों के नाम हैं.


आपको बता दें कि कोबरा पोस्ट की स्टिंग में दावा किया गया है कि कुछ सितारों ने भी पेमेंट के बिना ऐसे मैसेज को पोस्ट करने के लिए सहमति व्यक्त की है.


(नोट: ABP न्यूज़ इस स्टिंग ऑपरेशन के दावों की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है. खबर में दी गई जानकारी ‘ऑपरेशन कैरिओके’ के वीडियो में दिखाई गई हैं.)