Code M: Jennifer Winget ने वेब सीरीज 'कोड एम' के रिस्पॉन्स पर जताई खुशी, टीवी में वापसी पर की बात
Jennifer Winget On TV: हाल ही में जेनिफर विंगेट ने एक इंटरव्यू में बताया है कि, वह टीवी शो में वापसी करेंगी या नहीं.
![Code M: Jennifer Winget ने वेब सीरीज 'कोड एम' के रिस्पॉन्स पर जताई खुशी, टीवी में वापसी पर की बात Code M actress Jennifer Winget on back Code M: Jennifer Winget ने वेब सीरीज 'कोड एम' के रिस्पॉन्स पर जताई खुशी, टीवी में वापसी पर की बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/64b11786e18c12177eed74878b7bae3a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jennifer Winget On TV: टीवी की खूबसूरत दीवा जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) अब एक नई दिशा में आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने काफी सालों तक टीवी इंडस्ट्री पर राज किया और ‘बेहद’ (Beyhadh) शो में उनके माया के किरदार ने ये साबित कर दिया कि, वह एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, जो किसी भी रोल को अच्छे से निभा सकती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘कोड एम’ (Code M) के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि, टीवी इंडस्ट्री में वापस आने का उनका कोई मूड है या नहीं.
जेनिफर विंगेट की वेब सीरीज ‘कोड एम’ का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने ‘पिंकविला’ संग बातचीत में वेब सीरीज में काम करने के अपने उत्साह को साझा किया है. उन्होंने कहा, “यह बहुत रोमांचक और जबरदस्त है, लेकिन थोड़ा नर्वस भी हूं. ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया से मैं बहुत खुश हूं. शो के रिलीज होने के बाद इसके रिजल्ट का इंतजार कर रही हूं.”
यूं तो जेनिफर विंगेट वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रही हैं, लेकिन फिर भी फैंस उन्हें टीवी शो में देखने के लिए एक्साइटेड होते हैं. हालांकि, वेब सीरीज के बाद क्या जेनिफर टीवी में वापसी करेंगी. इस पर उन्होंने कहा, “मैं टीवी के बारे में नहीं जानती. मैं उस किरदार का इंतजार कर रही हूं, जो मैंने पहले कभी नहीं किया. मैंने बहू, बेटी, साइको गर्ल जैसे कई किरदार निभाए हैं. इसलिए मैं अलग रोल का इंतजार कर रही हूं.” खैर, लगता है कि, जेनिफर ने अभी तक टीवी की दुनिया को हमेशा के लिए गुडबाय नहीं कहा है. हम उम्मीद करते हैं कि, वह जल्द ही नए टीवी शो में दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ें
Manushi Chhillar: फिल्मों में काम करना नहीं चाहती थीं मानुषी छिल्लर, फिर ऐसे बदली किस्मत
Karan Singh Grover संग तलाक के सात साल बाद छलका Jennifer Winget का दर्द, कुछ यूं बयां किया हाल-ए-दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)