रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में नए हफ्ते की शुरुआत नॉमिनेशन टास्क में धमाके से हुई है. नए हफ्ते की शुरुआत में ही बिग बॉस ने घरवालों को झटका देते हुए नॉमिनेशन टास्क के लिए घर की कैप्टन सुरभि को स्पेशल पावर दी थी. हालांकि नॉमिनेशन टास्क के दौरान कलर्स टीवी की ओर से एक बड़ी चूक भी हुई है.
बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क के लिए दो घरवालों को दो ग्रुप में बांट दिया था. एक ग्रुप में करणवीर, श्रीसंत, रोहित और सोमी थे, जबकि रोमिल, दीपिका, दीपक और जसलीन को दूसरी टीम में रखा गया था. बिग बॉस ने टास्क का एलान करते हुए कहा था कि सुरभि जिस ग्रुप के तीन कंटेस्टेंट का नाम लेगी, वह पूरा ग्रुप इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा.
सुरभि ने रोमिल बदला लेते हुए उनके ग्रुप को बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया. लेकिन कलर्स टीवी ने इस बात की नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स के नाम की जानकारी देते हुए सोमी खान का नाम भी रोमिल के ग्रुप के साथ जोड़ दिया, जबकि वह नॉमिनेशन टास्क में सेफ रही थीं. कलर्स टीवी की टीम ने गलती का एहसास होने के बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.
वहीं मेघा धाडे को बिग बॉस ने पिछले हफ्ते ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया था. सोमवार के एपिसोड के बाद साफ हो गया है कि मेघा, रोमिल, दीपिका, दीपक और जसलीन में से किसी एक का बिग बॉस के घर में सफर इस हफ्ते के अंत में खत्म हो जाएगा. इससे पहले वीकेंड का वार एपिसोड में चौंकाने वाले इविक्शन की वजह से सृष्टि रोड घर से बेघर हो गईं.