नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर इन दिनों कई मशहूर सीरियल्स का सफर खत्म हो रहा है. इसी कड़ी में जल्द ही कलर्स टीवी का मशहूर सीरियल 'ससुराल सिमर का' भी शामिल होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह शो ऑफएयर होगा.
पिछले लंबे वक्त ही कलर्स टीवी का सीरियल 'ससुराल सिमर का' टीआरपी रेटिंग्स में बेहतर नहीं कर पा रहा था. ऐसे में कई बार सीरियल के ऑफएयर होने की बातें सामने आती रही हैं. लेकिन आखिरकार मेकर्स ने सीरियल को ऑफएयर करने का फैसला कर लिया है.
हाल ही में मेकर्स ने शो में लीप लाने का फैसला किया था. इस फैसले के बावजूद सीरियल की टीआरपी में कोई सुधार देखने को नहीं मिला. एंटरटेनमेंट पोर्टल टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक 2 मार्च को 'ससुराल सिमर का' ऑफएयर हो जाएगा.
हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस दीपिक कक्कड़ जल्द ही अपने ब्वॉयफ्रेंड शोएब से शादी रचाने जा रही हैं. इस महीने के अंत तक दीपिका-शोएब शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस जल्द रचा सकती है ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी