Bharti Singh News: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक प्रेग्नेंसी फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं. वो लगातार मैटरनिटी फोटोशूट शेयर कर रही हैं. वो जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं. हाल ही में रुबीना ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने अपने शो 'किसी ने बताया नहीं' में इसकी जानकारी दी. अब शो का दूसरा एपिसोड आ गया है. इस शो में भारती सिंह गेस्ट के तौर पर पहुंचीं. भारती ने रुबीना के साथ अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी शेयर की. साथ ही भारती ने बताया कि उन्होंने घरवालों से कुछ समय तक प्रेग्नेंसी की बात छुपाई थी. 


घरवालों से छुपाई प्रेग्नेंसी की बात
भारती ने कहा, 'जब मैं प्रेग्नेंट हुई तो 4 महीने तक मैंने किसी को नहीं बताया था. न ही मेरे मायके को पता था और न ही मेरे ससुराल को. तो जब मैं जब केक लेकर गई, जिसमें ब्लू और पिंक जूता था. मेरी मम्मी तो बहुत देसी है. मैंने जब केक रखा तो उन्होंने कहा कि ये किसका है. उनको समझ ही नहीं आया कि ये लड़का और लड़की के लिए है.' 



आगे भारती ने कहा, 'वो बोलीं किसका बर्थडे है. उसे जूते पसंद हैं. मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ. फिर मेरी भतीजी को समझ आया. फिर मेरी मम्मी ने कहा तू 4 महीने से काम कर रही है और बताया ही नहीं. गिर जाती तो या कुछ हो जाता तो. फिर भारती ने कहा कि मैं बस ये ही नहीं चाहती थी इसीलिए नहीं बताया. मैंने बहुत खुशी से काम किया. जब आपको पता होता है कि आपके पेट में बच्चा है तो आप बाकियों से ज्यादा सतर्क रहते हो.' 


फिर रुबीना ने कहा जैसे आपने 4 महीने तक नहीं बताया था मैंने भी 3 महीने तक नहीं बताया था. 


ये भी पढ़ें- Cyclone Michuang: चेन्नई के मिचौंग तूफान में 24 घंटे तक फंसे आमिर खान, फिर एक्टर को ऐसे किया गया रेस्क्यू