Bharti Singh Son: बेटे गोले के मुंह से पहला शब्द सुन भारती सिंह के टूटे अरमान, फिर कही ये बात
Bharti Singh Gola Video: हर्ष (Haarsh Limbachiyaa) ने हाल ही में भारती (Bharti Singh) और गोले का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में लक्ष्य अपना पहला शब्द बोलता नजर आ रहा है.
![Bharti Singh Son: बेटे गोले के मुंह से पहला शब्द सुन भारती सिंह के टूटे अरमान, फिर कही ये बात Comedian Bharti Singh son gola aka lakshya utters his first word papa Haarsh Limbachiyaa got happy Bharti Singh Son: बेटे गोले के मुंह से पहला शब्द सुन भारती सिंह के टूटे अरमान, फिर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/06744dea595066c75478350ca04647111673432775055398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharti Singh Son Viral Video: अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर भारती सिंह (Bharti Singh) और राइटर हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) की जिंदगी एक खुली किताब की तरह है. वो किसी भी तरह के राज अपने फैंस से छिपाकर नहीं रखतीं और हर खुशी को अपने फैंस के साथ बांटती हैं. एक बार फिर भारती का एक वीडियो सामने आया है, जिसे हर्ष ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ बेटा लक्ष्य (Lakshya) भी नजर आ रहा है. इस वीडियो में उनका बेटा पहली बार कुछ बोलता नजर आ रहा है और वो सुनकर भारती और हर्ष दोनों काफी भावुक हो जाते हैं. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने इसी साल 3 अप्रैल 2022 को बेटे लक्ष्य को जन्म दिया था. तब से लेकर अब तक भारती और हर्ष लगातार अपने बेटे के बारे में जानकारी अपने फैंस तक पहुंचा रहे हैं. लक्ष्य ने पहली बार अपने मुंह से कुछ बोला है और यह वीडियो हर्ष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है. इस वीडियो में गोला ने अपने पापा के लिेए अपना प्यार जताया है और पहला शब्द भी पापा ही कहा है. राइटर हर्ष लिम्बाचिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की है, जिसमें भारती गोद में बेटे को उठाए हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में कॉमेडियन बेटे से कहती हैं- बोलो पापा. ऐसा कई बार कहती हैं और अंत में गोला भी बोल देता है.
View this post on Instagram
हर्ष ने जताई खुशी
हर्ष लिम्बाचिया ये वीडियो बना रहे हैं और जैसे ही साफ-साफ शब्दों में गोला ने पापा बोला, हर्ष तो खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. हर्ष ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि गोले का पहला शब्द है- 'पापा'. इसके साथ वह रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी काफी खुश हो रहे हैं. हालांकि भारती सिंह मम्मा बोलने के लिए भी उसे कहती हैं लेकिन वह नहीं बोलता है. जिस पर वह कहती हैं- 'एक दिन मम्मी भी बोलेगा'.
यह भी पढ़ें-
अली गोनी से अफेयर के बीच जैस्मिन भसीन ने कर ली 'शादी', वरमाला पहने 'पति' के साथ शेयर किया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)