Bharti Singh Struggle Phase: कॉमेडियन भारती सिंह ने बचपन से ही खूब स्ट्रगल देखा था. उन्होंने कड़ी मेहनत करके इंडस्ट्री में पहचान बनाई और खूब पैसे कमाए. भारती सिंह आज लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं. भारती सिंह टॉप कॉमेडियन में शामिल हैं. वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ खूब एंजॉय कर रही हैं.


मम्मी करती थीं हाउसहेल्प का काम


देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में भारतीस सिंह ने बताया था कि उनका बचपन बहुत स्ट्रगल में बीता. भारती ने कहा- शायद मैंने बोला नहीं, मैं बता देती हूं. मेरी मम्मी घरों में काम करती थीं. जैसे हमारे घर में हाउसहेल्प हैं वैसे. मैं मम्मी के साथ जाती थी और देखती थी और वो बोलते थे इधर से कर कमला. वो मेरी मम्मी से काम करवाते थे और मैं देखती थी. मैं दरवाजे पर बैठती थी टूटे खिलौने के साथ खेलती थी.






भारती बोलीं- मैं अनचाहा बच्चा हूं


आगे भारती ने कहा कि इसी से उनके दिमाग में ये बैठ गया कि मम्मी बच्चे के साथ काम करती हैं. भारती ने कहा- 'उसके बाद मैंने कहा था कि मैं किसी को तंग नहीं करूंगी. क्योंकि मैंने अपनी मम्मी को देखा था. मैं मेरी मम्मी का खुदा का पैदा किया हुआ बच्चा हूं. मम्मी अकेली थीं और मैं हो गई. Cord काटने के लिए दाई को बुलाया था और उन्होंने 60 रुपये लिए थे.'


'मैं 60 रुपये का बच्चा हूं. अनचाहा बच्चा हूं. दो बच्चे पहले ही थे मम्मी के तो वो तीसरा नहीं चाहती थीं. पहले पता नहीं चलता था, लेकिन हो गया. जब मम्मी को पता चला बच्चे का और चाहती नहीं थी तो वो बैठकर पोछा लगाती थीं. दवाई खाती थी, खजूर खा लिया था. लेकिन मुझे दुनिया में आना था और मैं आ गई.'


ये भी पढ़ें- एक साल में दी 25 हिट फिल्में, हर 15 दिन में रिलीज होती थी मूवी, इतने करोड़ की सम्पत्ति के मालिक हैं सुपरस्टार