Kapil Sharma And Ginni Chatrath Love Story: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज जिस मुकाम पर पहुंच चुके हैं उसके पीछे उनकी मेहनत और स्ट्रगल है. कपिल को उनकी शानदार कॉमेडी टाइमिंग के लिए जाना जाता है. कपिल शर्मा को अपने काम से बहुत ज्यादा प्यार है, इसके साथ ही वो एक और शख्स से बहुत प्यार करते हैं और वो हैं उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath). एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा ने बताया था कि गिन्नी से उनकी मुलाकात कैसे हुई थी और इनके लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई. साल 2018 में गिन्नी चतरथ संग कपिल शर्मा (Kapil Sharma Wedding) ने शादी की थी, इस कपल के दो बच्चे हैं.


 कपिल शर्मा (Kapil Sharma Daughter) की बेटी अनायरा का जन्म साल 2019 में हुआ था, उसके बाद गिन्नी (Ginni Chatrath) ने 2021 में बेटे त्रिशान को जन्म दिया था. कपिल ने बताया था कि उन्हें नहीं लगा करता था कि गिन्नी और उनके रिश्ते का कुछ होगा. इस बारे में बात करते हुए कपिल ने आगे कहा कि जलंधर के गर्ल्स कॉलेज में गिन्नी थी, जो मुझसे छोटी थी 3-4 साल. कपिल उस वक्त कमर्शियल आर्ट्स में अपना पीजी डिप्लोमा कर रहे थे और उन्हें जरूरत थी पॉकेट मनी की. ऐसे में कपिल हमेशा ही थिएटर में हिस्सा लिया करते थे और उसके लिए वो दूसरे कॉलेज भी जाया करते थे.






ये भी पढ़ें:- ब्रेकअप से टूटीं Divyanka Tripathi का सहारा बने थे Vivek Dahiya, कुछ यूं स्ट्रॉन्ग हुआ दोनों का बॉन्ड


कपिल (Kapil) ने कहा था कि उनकी स्टूडेंट हुआ करती थी गिन्नी (Ginni Chatrath), जो बहुत ही ज्यादा समझदार थी. कपिल ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि हिस्टोरियोनिक्स और स्किट में गिन्नी बहुत अच्छी थीं, यही वजह थी कि कपिल ने उसे अपना असिस्टेंट बना लिया था. कपिल ने कहा था कि उन्हें अच्छी तरह से याद है कि गिन्नी  कॉलेज महंगी कार से आती थी और वो स्कूटर से जाया करते थे. इसी दौरान कपिल ने ये भी कहा कि गिन्नी को पहले प्यार हुआ था.






 लेकिन कपिल को हमेशा ऐसा लगता था कि क्लास के फर्क की वजह से दोनों का सायद कुछ ना हो पाए. कपिल (Kapil)  के एक दोस्त ने उन्हें बताया था कि गिन्नी उन्हें पसंद करती हैं, लेकिन वो कभी सीरियस तौर पर नहीं लिया करते थे. कपिल ने कहा कि बहुत ज्यादा लकी हूं मैं कि मैंने गिन्नी (Ginni Chatrath) से शादी की है.


ये भी पढ़ें:- Shama Sikander Birthday: बचपन में देखी गरीबी, 16 साल की उम्र में किया था बॉलीवुड डेब्यू, जानिए शमा सिकंदर से जुड़ी दिलचस्प बातें