TV के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.  कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ पैरेंट्स बन गए हैं. गिन्नी ने एक बेटी को जन्म दिया है. आपको बता दें कि आज सुबह ही कपिल शर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'हमारे बेटी हुई है. आपके आशीर्वाद की जरूरत है . सभी को प्यार. जय माता दी .' कपिल के ट्वीट के बाद फैंस उन्हें बधाई देने लगे.






पिता बनने पर गुरु रंधावा ने ट्वीट पर कपिल शर्मा को बधाई देते हुए लिखा है, 'बधाई पा जी, अब मैं ऑफिशियली चाचा बन गया'






कपिल और गिन्नी की शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी, जुलाई में गिन्नी के प्रेगनेंट होने की खबर सामने आई थी. बाद में कपिल द्वारा इसकी पुष्टि की गई थी. मुंबई मिरर से बात करते हुए कपिल ने कहा, "मैं अभी अपनी पत्नी की देखभाल करना चाहता हूं. मै बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह हमारा पहला बच्चा है, लेकिन मेरी मां सबसे ज्यादा उत्साहित है. वह इसके लिए इंतजार कर रही हैं.


आपको बता दें कि कुछ महीने पहले कपिल पत्नी गिन्नी को लेकर बेबीमून पर गए थे. पिछले महीने कपिल शर्म ने शो के कुछ आने वाले एपिसोड के लिए भी शूटिंग की ताकि वह गिन्नी और बच्चे के साथ समय बिता सकें.


डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट?, इस दिन हो सकती है शादी!


सेना के अधिकारियों की कहानी सुनाएंगे महेंद्र सिंह धोनी, जल्द आने वाली है टीवी सीरीज