कॉमेडियन Kapil Sharma ने उड़ाया प्लेन, कॉकपिट से शेयर किया वीडियो, यूजर्स बोले- पैसा हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है
Kapil Sharma Plane: कपिल शर्मा ने प्लेन उड़ाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. उनके इस वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं.
![कॉमेडियन Kapil Sharma ने उड़ाया प्लेन, कॉकपिट से शेयर किया वीडियो, यूजर्स बोले- पैसा हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है comedian Kapil sharma flying plane share video from cockpit netizens reaction viral कॉमेडियन Kapil Sharma ने उड़ाया प्लेन, कॉकपिट से शेयर किया वीडियो, यूजर्स बोले- पैसा हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/30/aeba6c9716737823f32645b6883bca5d1719727200355587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma Plane: कॉमेडियन कपिल शर्मा अक्सर चर्चा में रहते हैं. कपिल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. हाल ही में कपिल ने एक वीडियो शेयर किया है, इसमें वो प्लेन उड़ाते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है. वीडियो में कपिल बहुत खुश नजर आ रहे हैं.
कॉकपिट में कपिल शर्मा
कपिल ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- आज जहाज तेरा भाई उड़ाएगा. वीडियो में कपिल की एक्साइटमेंट साफ देखने को मिल रही है. वो कॉकपिट में बैठे प्लेन उड़ाते दिख रहे हैं. कपिल के इस वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं.
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा- रुको रुको सर मुझे नीचे घूमना है. वहीं एक यूजर ने लिखा- पाजी प्लेन लैंड करके चाय-पानी ले जाओ. एक ने लिखा- ब्रो रेड बटन मत दबा देना. एक यूजर ने लिखा- पैसा हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. वहीं एक यूजर ने ये भी पूछा कि सर भाभी जी को क्यों छोड़ दिया, अब आप घर पहुंचे आपकी खैर नहीं.
View this post on Instagram
कपिल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अपना प्रोग्राम कपिल शो चलाते हैं. कपिल इस शो में बॉलीवुड सेलेब्स का इंटरव्यू करते हैं. स्टार्स अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को प्रमोट करने के लिए यहां आते हैं. धीरे धीरे कपिल ने इस शो के कई सीजन लेकर आए. कई सालों तक शो टीवी पर चला. इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर शो का नया सीजन देखने को मिला. शो में आमिर खान, विक्की कौशल, रणबीर कपूर जैसे स्टार्स नजर आए थे.
शो के फिनाले एपिसोड में कार्तिक आर्यन नजर आए थे. कार्तिक अपनी मां-भाई और बहन के साथ शो में पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: मजबूरी में पति संग रह रही हैं Payal Malik? किसके साथ ज्यादा समय बिता रहे Armaan Malik
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)