Kapil Sharma Struggle: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के नए सीजन का आगाज हो चुका है. एक बार फिर से कपिल शर्मा अपनी टीम के संग दर्शकों का खूब एंटरटेन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जब भी कपिल शर्मा का शो ऑफ एयर होता है तो फैंस को उनके नए सीजन का बेसब्री से इंतजार होता है. लोगों में कपिल शर्मा का काफी क्रेज देखने को मिलता है. हालांकि ये सब कपिल के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था.


इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने अपना लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है, तब जाकर ऐसी लग्जरी लाइफ जी रहे हैं. कपिल शर्मा ने अपनी लाइफ में जी तोड़ मेहनत की है, तब इन बुलंदियों पर पहुंच पाए हैं. कपिल शर्मा बेशक आज करोड़ों के मालिक हों, लेकिन एक वक्त में उन्होंने काफी मुश्किल दिन भी देखे हैं.


एक वक्त कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की लाइफ में ऐसा भी था जब उनकी आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी ठीक नही थी. पैसों की तंगी की वजह से वो अपनी बहन की शादी तक नहीं कर पा रहे थे. कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें अपनी बहन के लिए रिंग की जरुरत थी लेकिन उनके पास उसे खरीदने के लिए पैसे तक नहीं थे. इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने कहा था कि उनकी बहन की शादी साल 2007 में तय हो गई थी. ऐसे में उनकी बहन की सास की डिमांड थी कि रिंग सेरेमनी शानदार तरीके से होनी चाहिए मगर घर में इतने भी पैसे नहीं थे कि बहन के लिए रिंग खरीद कर ला सके.


ये भी पढ़ें:- Ranbir Kapoor On Alia Bhatt: अपने रिश्ते को लेकर बोले रणबीर कपूर, 'मैं ये जाने बगैर खाना भी नहीं खाता कि आलिया..'


द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो जीतने पर बदली कपिल की किस्मत


कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने उसके बाद मुंबई आने का फैसला कर लिया. कपिल की किस्मत इस जगह अच्छी साबित हुई कि उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो को जीत लिया. विनर बनने के बाद कपिल शर्मा को जो 10 लाख रुपए मिले. कॉमेडियन ने इसके बाद कई शोज किए और 30 लाख रुपये कमा लिए, उसके बाद उन्होंने अपनी बहन की शादी कर दी. पुराने समय को छोड़ दे तो अब कपिल की लाइफ पूरी तरह से बदल चुकी है. कपिल आज करोड़ों में कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा की नेट वर्थ करीब 276 करोड़ रुपये की है.


ये भी पढ़ें:- Kajal Raghwani के पीछे पड़े खेसारी लाल यादव, व्यूज के रिकॉर्ड तोड़ रहा है ये गाना