प्रोमो में कपिल शर्मा एक ऑटो रिक्शा वाले से सोनी टीवी के ऑफिस चलने को कहते है. ऑटो रिक्शा वाला उन्हें यह कहकर मना कर देता है कि वह पेमेंट नहीं कर सकते. इसके बाद कपिल बस पकड़ कर चले जाते हैं. दरअसल प्रोमो में यह दिखाने की कोशिस की गई है कि कपिल शर्मा कुछ नया लेकर वापस आ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कपिल गेम शो के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं जिसमें कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलेगा.
बता दें कि कपिल काफी समय से सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले 'द कपिल शर्मा शो' में दर्शकों का मनोरंजन करते थे. लेकिन पिछले साल अगस्त में कपिल की खराब तबीयत की वजह से चैनल ने शो को ऑफ एयर कर दिया था. कपिल शर्मा का शो दर्शक काफी पसंद करते थे.