जूते-कपड़ों को रखने के लिए इस कॉमेडियन ने खरीदा अलग से फ्लैट, कभी पहनता था गोविंदा की ड्रेस
Krushna Abhishek House: कृष्णा अभिषेक ने अपने कपड़े और जूते रखने के लिए एक 3 BHK घर खरीद लिया है. उन्होंने खुद इसके बारे में बताया.

Krushna Abhishek House: एक्टर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने हाल में ही खुलासा किया है कि उन्होंने अपने कपड़े और जूतों को रखने के लिए अलग से थ्री बीएचके फ्लैट खरीदा है. डिजाइनर शूज और कपड़ों के लिए इस एक्टर का प्यार किसी से छिपा नहीं है. इसीलिए उन्होंने एक फ्लैट सिर्फ कपड़े-जूते रखने के लिए लिया. यही नहीं, कृष्णा हर 6 महीने में अपने कलेक्शन को अपडेट भी करते रहते हैं.
रिश्ते में गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक हाल में ही अर्चना पूरण सिंह के यूट्यूब चैनल के लिए इंटरव्यू में पहुंचे थे. यहां अर्चना ने कृष्णा को लंच पर बुलाया था. इसी दौरान बातचीत में कृष्णा ने जूतों और कपड़ों के लिए अपने प्यार का इजहार किया. उनके पास इतना कलेक्शन हो गया है कि उन्हें रखने के लिए अलग से प्रॉपर्टी खरीदी है. घर खरीद कर उसे एक बूटिक में बदल दिया है.
कृष्णा का ऐसा लगाव देखकर अर्चना के पति परमीत सेठी एकदम से शॉक्ड रह जाते हैं. फिर कृष्णा ने बताया कि 6 महीने में वो काफी कपड़े और जूते शिफ्ट करेंगे. इस पर अर्चना मजाक में कहती हैं कि उनका बेटा आयुष्मान भी तुम्हारी हाईट का है, डिस्कार्ड के वक्त जो बचे उसे आयुष्मान को दे दो.
View this post on Instagram
गोविंदा के कपड़े पहनता था
कृष्णा ने इसी बातचीत में बताया कि बचपन में जब वो बड़ा हो रहा था तो अपने मामा गोविंदा के कपड़े पहन लिया करता था. इसी दौरान एक बार उन्हें लगा था कि डीएनजी फैशन ब्रैंड दरअसल डेविड (धवन) एंड गोविंदा के नाम से है. मुझे लगता था कि वे दोनों फेमस हैं, उन्होंने अपना ब्रांड बनाया होगा.
कृष्णा ने कहा- कॉलेज के दिनों में मैं सभी बड़े ब्रांड्स पहना करता था. उस वक्त मुझे ब्रांड का आइडिया नहीं था. बड़े ब्रांड्स के नाम तो मैंने अभी सही से बोलना सीखा है.
बता दें कि डेविड धवन और गोविंदा ने लंबे समय तक साथ काम किया है और उन्होंने 90 और 2000 के दशक में कई शानदार फिल्में दी हैं. राजा बाबू, कूली नंबर 1, साजन चले ससुराल, शोला और शबनम, हीरो नंबर 1, क्यों कि मैं झूठ नहीं बोलता, पार्टनर और बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्में शामिल हैं. गोविंदा ने हाल में ही कन्फर्म किया है कि पुरानी बातों को पीछे छोड़कर अभी डेविड धवन के साथ उनका पैचअप हो गया है.
ये भी पढ़ें- 'सौभाग्य की बात है', पद्म भूषण से नवाजे गए अजीत कुमार ने राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी को कहा शुक्रिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
